गौतम गंभीर को वर्ल्ड कप 2011 फाइनल का हीरो बताते-बताते, धोनी को बीच में ले आए युवराज सिंह

Updated: Sun, Apr 03 2022 16:16 IST
MS Dhoni Gautam Gambhir

भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में 2 अप्रैल 2011 को वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वर्ल्ड कप 2011 में मिली इस शानदार जीत को याद करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से लेकर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) तक सभी क्रिकेटर्स ने पोस्ट शेयर किया और इस पल को एकबार फिर से जीने की कोशिश की। गौतम गंभीर ने इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड कप में मिली जीत को याद करते हुए बड़ी बात लिखी जिसपर युवराज सिंह ने गंभीर को फाइनल का हीरो तो बताया लेकिन, धोनी (MS Dhoni) का भी जिक्र कर दिया।

गौतम गंभीर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'एक अरब लोगों के सपने को पूरा करने का वो एहसास! वो एक जादुई शाम थी।' गौतम गंभीर के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए युवराज सिंह ने लिखा, 'द मैन ऑफ द फाइनल 2011, 2007।' युवराज सिंह ने इस कमेंट के साथ हैशटैग #msd का प्रयोग किया है। msd (महेन्द्र सिंह धोनी)।

गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मुकाबले में 97 रनों की पारी खेली थी लेकिन गंभीर की इस पारी से ज्यादा लोग धोनी के 91 रनों की पारी को याद करते हैं। धोनी को फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच भी मिला था। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को ये कमेंट करते हुए भी कई बार देखा जा चुका है कि धोनी ने गौतम गंभीर को मिलने वाला सारा क्रेडिट खुद ले लिया था।

वहीं गौतम गंभीर का भी एक पोस्ट काफी वायरल हुआ था जिसमें वो कह रहे थे कि वर्ल्ड कप 2011 केवल एक सिक्स (धोनी ने लगाया था) की वजह से नहीं जीते हैं बल्कि टीम वर्क की वजह से जीते हैं। गौतम गंभीर को इस पोस्ट के बाद काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया था।

यह भी पढ़ें: 'परिवार के साथ IPL देख रहा था फिर अचानक..', लाइव मैच में कपल ने किया किस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें