Yuvraj Singh ने चुने वर्ल्ड कप के 4 सेमीफाइनलिस्ट, भविष्यवाणी कर बोले - 'भारत और ऑस्ट्रेलिया खेलेगा सेमीफाइनल'

Updated: Sat, Sep 30 2023 13:25 IST
Yuvraj Singh

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से खेला जाएगा जिसकी तैयारियों के लिए फिलहाल सभी टीमें वॉर्मअप मैच खेल रही है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, युवराज सिंह ने आगामी विश्व कप (World Cup 2023) के लिए उन चार टीमों का चुनाव किया है जो उनके अनुसार सेमीफाइनल्स तक पहुंच सकती हैं।

युवराज ने अपनी पसंदीदा टीमों का चुनाव करते हुए कहा, 'भारत, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में होंगे। मैं पांच टीमें चुनूंगा क्योंकि वर्ल्ड कप में हमेशा उलटफेर होते हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका चौंका सकती है।' आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने अब तक विश्व कप का खिताब नहीं जीता है, लेकिन बीते समय में इस टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

हाल ही में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद लगातार आखिरी तीन मैचों में धूल चटाकर 3-2 से हराया था। हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर काफी शानदार फॉर्म में दिखे हैं जिससे साउथ अफ्रीका का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत हो गया है। वहीं बात करें अगर भारत की तो वह अपने घर पर विश्व कप खेलने वाले हैं ऐसे में उन्हें परिस्थितियों का खूब फायदा मिलेगा।

Also Read: Live Score

वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भी काफी मजबूत हैं। इन दोनों ही टीमों के पास ऐसे हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं जो बैट और बॉल दोनों से ही खेल बदल सकते हैं, वहीं न्यूजीलैंड टीम में कप्तान केन विलियमसन की वापसी हुई है जिससे उनकी टीम भी काफी मजबूत दिख रही है। बीते समय में टीम के युवा हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने भी शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में कोई भी टीम न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं ले सकता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें