युवराज सिंह ने शतक लगाकर आलोचकों का दिया करारा जवाब, हरियाणा पर हार का खतरा
पटियाला, 09 दिसम्बर (हि.स.) । युवराज सिंह ने अपने आलोचकों का करारा जवाब देते हुए शानदार 130 रन की पारी खेलकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच में पंजाब के जीत की उम्मीद जगा दी। युवराज ने विश्व कप के लिये संभावित खिलाड़ियों में नहीं चुने जाने की खुन्नस हरियाणा के गेंदबाजों पर निकाली तथा 160 गेंदों पर 14 चौकों और तीन दर्शनीय छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली। उनके अलावा अमितोज सिंह ने 65 रन की पारी खेली जिससे सुबह बिना किसी नुकसान के 21 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाने वाले पंजाब ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 330 रन बनाकर समाप्त घोषित की।
हरियाणा को इस तरह से जीत के लिये 321 रन का लक्ष्य मिला लेकिन तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 26 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे।
हरियाणा को जीत के लिये अब भी 295 रन की दरकार है जबकि उसके केवल सात विकेट बचे हुए हैं। संदीप ने पारी के तीसरे ओवर में पहली दो गेंदों पर अभिमन्यु खोड और कप्तान सन्नी सिंह को आउट किया और फिर यजुवेंद्र चाहल को पवेलियन भेजा। उन्होंने अब तक पांच ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट लिये हैं. स्टंप उखड़ने के समय सचिन राणा 15 और अवि बारोट छह रन पर खेल रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप