युवराज सिंह ने किया खुलासा, बता दिया कब लेने वाले हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

Updated: Wed, Feb 28 2018 15:34 IST

28 फरवरी,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह वर्ल्ड कप से पहले वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले था। वापसी के लिहाज से आईपीएल 2018 उनके लिए काफी खास है। हालांकि युवी का मानना है कि वह अभी भी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं और उन्होंने अपने संन्यास के समय का भी खुलासा किया। 

युवराज सिंह ने खुलासा किया है कि वह 2019 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार करेंगे। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

मनाको में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स के दौरान पीटीआई से बातचीत में युवी ने कहा, “ मेरी नजर अप्रैल में शुरु होने वाले आईपीएल पर है। यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है, इसमें शानदार प्रदर्शन से मैं 2019 तक खेलने की अपनी राह तैयार करुंगा। मैं 2019 तक क्रिकेट खेलना चाहता हूं, जो भी क्रिकेट मुझे खेलने को मिले उसके बाद ही मैं संन्यास पर विचार करुंगा।’’  

बता दें कि युवी के टीम से बाहर होने का कारण उनके प्रदर्शन के साथ-साथ फिटनेस भी एक वजह रही है। लेकिन उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए जरुरी यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। सुरेश रैना के टीम में वापसी के बाद युवी को भी जल्द ही टीम इंडिया में लौटने की उम्मीद है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें