23 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। युवराज सिंह को लेकर एक बड़ी खबर आई है। दैनिक जागरण में छपी एक खबर की माने तो युवराज सिंह को बीसीसीआई ने विदाई मैच का ऑफर दिया था जिसे युवराज सिंह ने नकार दिया है।

Advertisement

आपको बता दें कि आशीष नेहरा के रिटायरमेंट के लिए भी बीसीसीआई ने उन्हें आखिरी बार टीम इंडिया के तरफ से खेलने का मौका दिया था जिसके बाद नेहरा ने खुद को क्रिकेट से अलग कर दिया। उसी तरह बीसीसीआई ने भी युवराज सिंह के तरफ रिटायरमेंट से पहले एक मैच का ऑफर दिया था जो 13 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेला जाना था। इस मैच के बाद युवी खुद इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग कर लेगें। लेकिन युवी ने बीसीसीआई के इस ऑफर को सिरे से नकार दिया है।

गौरतलब है कि इन दिनों युवी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क हो गए हैं और यो- यो टेस्ट में फेल हो जाने के कारण टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पा रहे हैं। गौरतलब है कि इस समय युवी अपनी फिटनेस को सुधारने के लिए बेंगलोर के एनसीए में मौजूद हैं जहां वो 27 नंवबर कर ट्रेनिंग करेंगे।

इसके अलावा ये भी खबर आई थी कि युवी के रणजी मैच नहीं खेलने से बीसीसीआई के अधिकारी खफा हैं। ऐसे में अब जब युवी को लेकर ऐसी खबरें आ रही है उससे यही लगता है कि युवराज सिंह का इंटरनेशनल करियर लगभ खत्म ही हो गया है।

Advertisement

लेखक के बारे में

Vishal Bhagat
Vishal Bhagat - A cricket lover, Vishal is covering cricket for the last 5 years and has worked with the Dainik Bhaskar group in the past. He keeps a sharp eye on the record being made in the cricket world and takes no time to present it to the viewers in the form of articles. Read More
ताजा क्रिकेट समाचार