युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बने
23 सितंबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक खास कीर्तिमान बना दिया।
चहल ने 9 ओवरों में 46 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, उन्होंने इमाम उल हक और आसिफ अली को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके साथ ही वह भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज और दूसरे स्पिनर बन गए हैं। चहल ने अपने 30वें मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया।
इस मामले में उन्होंने अमित मिश्रा के रिकॉर्ड को तोड़ा है। मिश्रा ने अपने 32वें मुकाबले में 50वां विकेट हासिल किया था।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 237 रन बनाए। भारत अगर यह मैच जीत जाता है तो वह एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।