WATCH: 'ओ तेरी गई ये तो', संजू सैमसन के तूफानी शॉट्स देखकर युजी चहल भी हो गए फैन

Updated: Mon, Mar 18 2024 14:25 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स की टीम भी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पसीना बहा रही है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कप्तान संजू सैमसन नेट्स में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, मज़ेदार बात ये है कि इस वीडियो में संजू के पीछे युजवेंद्र चहल भी खड़े देखे जा सकते हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चहल संजू सैमसन के शॉट्स की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही बल्ला हाथ में पकड़े खुद भी अपनी बल्लेबाजी का इंतज़ार कर रहे हैं। इस दौरान संजू और चहल को आपस में बातचीत करते हुए भी देखा जा सकता है। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक सिर्फ एक बार (2008) आईपीएल जीत पाई है लेकिन उसके बाद से ये टीम ट्रॉफी के पास पहुंचकर भी दूर ही रही है। युजवेंद्र चहल पिछले दो सीज़न से इस टीम के लिए ट्रंपकार्ड साबित हुए हैं और कप्तान संजू सैमसन ने भी चहल का इस्तेमाल काफी अच्छे से किया है। फिर चाहे वो पावरप्ले हो, मिडल ओवर्स हों या डेथ ओवर्स, चहल ने हर जगह पर खुद को साबित किया है लेकिन इसके बावजूद चहल को भारतीय टीम से लगातार नज़रअंदाज किया जा रहा है।

Also Read: Live Score

चहल को अब तक भारत के लिए एक भी वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला है और इस आईपीएल सीज़न के बाद तुरंत टी-20 वर्ल्ड कप होना है ऐसे में चहल के पास आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का मौका होगा। वहीं, कप्तान संजू सैमसन भी ना सिर्फ इस सीज़न राजस्थान को आईपीएल ट्रॉफी जितवाना चाहेंगे बल्कि खुद के लिए रन बनाकर वो भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स को लुभाने की कोशिश करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें