T20 World Cup Round 1: जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू

Updated: Sun, Oct 16 2022 15:39 IST
ZIM vs IRE

टी20 वर्ल्ड कप के राउंड 1 का चौथा मुकाबला जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच 17 अक्टूबर(सोमवार) को होगा।

ZIM vs IRE: Match Preview 

टी-20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच में जिम्बाब्वे का सामना श्रीलंका के साथ हुआ था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे को दूसरा वॉर्मअप गेम नामीबिया के साथ खेलना था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं खेला जा सका। क्रेग इवांस टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। वहीं सिकंदर रज़ा, सीन विलियम्स और रायन बर्ल ने भी बीते समय में शानदार क्रिकेट खेला है। अभ्यास मैच में वेस्ले मधेवी ने टीम के लिए 42 रनों की पारी खेली थी, वहीं मिल्टन शुम्बा के बैट से 32 रन निकले थे।

टीम की गेंदबाज़ी की बात करें तो अभ्यास मैच में जिम्बाब्वे की तरफ से 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी की थी, लेकिन इस दौरान पांच गेंदबाज़ों ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए। इस मैच में ब्रैड इवांस, रयान बर्ल, सिकंदर रज़ा, वेस्ले मेधवी, और मिल्टन शुम्बा ने एक-एक विकेट चटकाया था। 

आयरलैंड की बात करें तो हाल ही में आयरिश टीम ने अफगानिस्तान को टी-20 सीरीज में हराया है, लेकिन अभ्यास मैच में नामीबिया के खिलाफ उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा। आयरिश टीम के पास फायर पावर हैं। एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग, मार्क अडायर और जॉर्ज डॉकरेल के पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है। प्रैक्टिस मैच में टीम की बैटिंग फ्लॉप हुई थी, लेकिन पॉल स्टर्लिंग और लोर्कन टकर ने 37 और 34 रनों की पारी खेली थी।

आयरलैंड के गेंदबाज़ भी प्रैक्टिस गेम में प्रभावित नहीं कर सके थे। बैरी मैकार्थी, सिमी सिंह और गैरेथी डेलानी को एक-एक विकेट मिला था। लेकिन आयरिश गेंदबाज़ों ने नामीबिया को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया था।    

ZIM vs IRE: Match Details

दिन – सोमवार, अक्टूबर 17, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:30 बजे
वेन्यू - बेलेरिव ओवल, होबार्ट

ZIM vs IRE: Match Prediction

दोनों ही टीमों के बीच एक रोमांचक मैच होने की संभावना है, लेकिन आयरलैंड की टीम फेवरेट रहेगी।

ZIM vs IRE: Head-to-Head

कुल - 08
आयरलैंड - 05
जिम्बाब्वे - 03

ZIM vs IRE: Where to Watch?

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस हॉटस्टार (ओटीटी) पर भी मैच को एन्जॉय कर सकते हैं।

ZIM vs IRE Probable Playing XI:

IRE Probable XI: पॉल स्टर्लिंग, एंडी बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोश लिटिल

ZIM Probable XI: क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, वेस्ली मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा, रेयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंदई चतरा

ZIM vs IRE: Fantasy XI

Also Read: Live Cricket Scorecard

विकेटकीपर - आर. चकबवा, एल. टकर
बल्लेबाज - पी. स्टर्लिंग, एच. टेक्टर, सी. एर्विन
ऑलराउंडर - सिंकदर रज़ा, एस. विलियम्स, डब्ल्यू. मधेवेरे
गेंदबाज़ - एम. ​​अडायर, डब्ल्यू. मसाकाद्ज़ा, जे. लिटिल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें