ZIM vs NZ Dream11 Prediction, 3rd T20I Tri-Series 2025: मैट हेनरी को बनाएं कप्तान, यहां देखें Fantasy Team

Updated: Thu, Jul 17 2025 14:44 IST
ZIM vs NZ Dream11 Prediction

Zimbabwe vs New Zealand Dream11 Prediction, 3rd T20I Tri-Series 2025: जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका, और न्यूजीलैंड के बीच टी20 ट्राई नेशन सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार, 18 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 04:30 PM से शुरू होगा।

इस मुकाबले में आप मैट हेनरी को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि 163 टी20 मैचों का अनुभव रखते हैं और इस फॉर्मेट में 197 विकेट चटका चुके हैं। गौरतलब है कि कीवी टीम का ये तेज गेंदबाज़ गज़ब की फॉर्म में है और उन्होंने ट्राई सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3.2 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप जैबक डफी या टिम सेफर्ट का चुनाव कर सकते हो।

ZIM vs NZ T20I Tri-Series Match Details

दिन - शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
समय - 04:30 PM IST
वेन्यू - हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

Harare Sports Club, Harare Pitch Report

जिम्बाब्वे ट्राई नेशन सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा जहां टॉस जीतने वाली टीम रन डिफेंड करना खूब पसंद करती है। गौरतलब है कि इस मैदान पर अब तक 62 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 35 रन डिफेंड और 25 रन रेज करते हुए जीते गए हैं। ये भी जान लीजिए इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 151 रन रहा है।

ZIM vs NZ T20I Head To Head Record

कुल - 06
न्यूजीलैंड - 06
जिम्बाब्वे - 00

ZIM vs NZ Dream11 Team, T20I Tri-Series

विकेटकीपर - टिम सेफर्ट
बल्लेबाज़ - रचिन रविंद्र, ब्रायन बेनेट, टिम रॉबिन्सन
ऑलराउंडर - सिकंदर रज़ा (उपकप्तान), रयान बर्ल, मिचेल सेंटनर
गेंदबाज़ - जैकब डफी, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी (कप्तान), रिचर्ड नगारवा।

ZIM vs NZ Predicted Playing 11

Zimbabwe Probable XI : ब्रायन बेनेट, वेस्ली मधेवेरे, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, ताशिंगा मुसेकिवा, टोनी मुनयोंगा, वेलिंगटन मसकदज़ा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, ट्रेवर ग्वांडू।

New Zealand Probable XI : टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, बेवॉन जैकब्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, जैकब डफी।

ZIM vs NZ Dream11 Prediction, ZIM vs NZ Dream11 Team, Zimbabwe T20I Tri-Series, Fantasy Cricket Tips, ZIM vs NZ Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Zimbabwe vs New Zealand

Also Read: LIVE Cricket Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें