यूएई को 4 विकेट से हराकर जिम्बाब्वे ने हासिल की पहली जीत
19 फरवरी/नेल्सन (CRICKETNMORE) । शॉन विलियम्स के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत आज यहां नेल्सन में खेले गए वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने संयुक्त अरब अमीरात को 4 विकेट से हरा दिया। 285 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 2 ओवर बाकी रहते ही 6 विकेट के नुकसान पर आसानी से मैच जीत लिया। विलिय्मस ने पहले गेंदबाजी ने 43 रन देकर 2 विकेट लिए और फिर टीम को मुश्किल हालात से निकालते हुए 7 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 76 रन की पारी खेली। शानदार खेल के लिए शॉन विलियम्ल को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
जीत के लिए 286 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम के लिए सिकंदर बट्ट और रेगिस चकाब्बा ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी करी। कप्तान मोहम्मद तौकीर ने सिकंदर बट्ट को 46 रन के निजी स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हैमिल्टन मसाकद्ज़ा केवल 1 ही रन बना पाए। इसके बाद रेगिस चकाब्बा और ब्रैंडन टेलर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। चकाब्बा ने 35 और टेलर ने 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। अंत में विलियम्स ने 76 और क्रेग इरवाय्न 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत के आकड़े तक लेकर गए।
यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 285 रन बनाये। एकदिवसीय मैचों में यह यूएई का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है । इससे पहले यूएई की तरफ से कृष्ण चंद्रन (34), खुर्रम खान (45) और स्वप्निल पाटिल (32) के अच्छी नींव रखी । अनवर ने 50 गेंदों पर 67 रन की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली । जिम्बाब्वे की और से मध्यम गति के गेंदबाज टेंडाई चतारा ने 42 रन देकर तीन विकेट लिये। यूएई ने 1996 के बाद वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेला। यूएई के बल्लेबाजों ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया जिससे उसकी टीम वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल रहा।