मार्च 2009 के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली टेस्ट टीम होगी जिम्बाब्वे
लाहौर/नई दिल्ली, 21 अप्रैल (CRICKETNMORE) । जिम्बाब्वे मार्च 2009 के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली टेस्ट टीम होगी। हालांकि अभी एकदिवसीय श्रृंखला के आयोजन स्थल के बारे में फैसला नहीं हुआ है। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने लाहौर में पत्रकारों को बताया, ‘‘जिम्बाब्वे की टीम मई में एक सप्ताह के पाकिस्तान दौरे पर आयेगी।’’ एकदिवसीय श्रृंखला के शेड्यूल की अभी पुष्टि नहीं हुई है। श्रृंखला में पांच या तीन एकदिवसीय और दो टी20 मैच खेले जा सकते हैं।
बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि पीसीबी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कुछ मैच अलग स्थान पर कराना चाहती है लेकिन सुरक्षा कारणों से अभी फैसला नहीं हो सका है। मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमले के बाद से किसी टेस्ट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। शहरयार ने कहा कि पीसीबी को इस श्रृंखला के लिये पाकिस्तानी रैफरी और अंपायर नियुक्त करने की आईसीसी से अनुमति मिल गई है और इन मैचों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया जायेगा।
एजेंसी