ZIM vs NZ 2nd Test: जिम्बाब्वे टेस्ट टीम में हुई Brendan Taylor की एंट्री, साढ़े तीन साल का बैन झेलने के बाद मिला मौका
ZIM vs NZ 2nd Test: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 7 अगस्त से क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए जिम्बाब्वे ने साढ़े तीन साल से बैन झेल रहे 39 वर्षीय खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) को स्क्वाड में शामिल किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि "जिम्बाब्वे क्रिकेट को देश के सबसे कुशल क्रिकेटरों में से एक ब्रेंडन टेलर को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में 7-11 अगस्त 2025 तक न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।"
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने बयान में ये भी साफ किया है कि ब्रेंडन टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा लगाए गए साढ़े तीन साल के निलंबन के पूरा होने के बाद अब चयन के लिए उपलब्ध हो गए हैं।
गौरतलब है कि ब्रेंडन टेलर ने साल 2021 में सितंबर के महीने में आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था जिसके बाद उन पर ICC की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया। उन्होंने ICC की एंटी-करप्शन संहिता के तहत चार और अलग से एंटी-डोपिंग संहिता के तहत एक आरोप स्वीकार किया था।
बात करें अगर ब्रेंडन टेलर के इंटरनेशनल रिकॉर्ड की तो उन्होंने 34 टेस्ट, 205 वनडे, और 45 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान टेलर के बैट से टेस्ट इंटरनेशनल में 36.25 की औसत से 2320 रन, ODI में 35.55 की औसत से 6684 रन, और T20I में 23.94 की औसत से 934 रन निकले। वो जिम्बाब्वे के सबसे बड़े क्रिकेटरों में से एक हैं, यही वज़ह है जैसे ही उन पर लगा बैन खत्म हुआ उन्हें एक बार फिर टीम में जगह मिली।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसा है जिम्बाब्वे का स्क्वाड
Also Read: LIVE Cricket Score
ब्रेंडन टेलर, बेन करन, ब्रायन बेनेट, निक वेल्च, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), विंसेंट मसेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू, न्यूमैन न्यामुरी, तनुनुर्वा मकोनी, तनाका चिवांगा, तफदज़वा त्सिगा, रॉय कैया।