जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस महीने खिलाड़ियों को मिलेगा बकाया वेतन
हरारे, 16 जून (CRICKETNMORE)| जिम्बाब्वे क्रिकेट ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की ओर से मिली धमकी के बाद काफी सोच-विचार करते हुए अगले माह के अंत तक उन्हें बकाया वेतन देने का आश्वासन दिया है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने कहा कि उसने खिलाड़ियों को 25 जुलाई तक बकाया वेतन अदा करने का वादा किया है।
उल्लेखनीय है कि बोर्ड के वेतन न देने के रवैये से परेशान होकर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जुलाई से आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 त्रिकोणीय सीरीज का बहिष्कार करेंगे।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
खिलाड़ियों को बोर्ड की ओर से तीन माह का वेतन और पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाई खेली गई सीरीज की मैच फीस नहीं मिली है। ऐसे में उन्होंने बोर्ड को बकाया वेतन चुकाने के लिए 25 जून तक का वक्त दिया था।
आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ जिम्बाब्वे की टी-20 त्रिकोणीय सीरीज 28 जून से शुरू हो रही है, जो आठ जुलाई तक चलेगी।
खिलाड़ियों को लिखे एक पत्र में जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के सलाहकार विंसे वान डेर बिजल ने 25 जुलाई तक खिलाड़ियों को बकाया वेतन अदा करने की बोर्ड की प्रतिबद्धिता को दोहराया। इसके साथ ही बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज के पैसे जून के अंत तक देने की बात भी कही है।