पाकिस्तान की मेजबानी करने के लिए जिम्बाब्वे पूरी तरह से तैयार, दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की होनी है सीरीज

Updated: Sun, Mar 28 2021 21:31 IST
Zimbabwe Cricket Team (Image Source: Google)

जिम्बाब्वे अगले महीने 21 अप्रैल से हरारे में दो टेस्ट और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करेगी। सीरीज के सभी मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।

जनवरी 2020 में श्रीलंका के बाद यह पहला मौका होगा, जब कोई टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। कोविड.19 महामारी के कारण पिछले साल नीदरलैंड्स, आयरलैंड, अफगानिस्तान और भारत ने जिम्बाब्वे का दौरा स्थगित कर दिया था।

जुलाई 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा निलंबित किए जाने के बाद से जिम्बाब्वे टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए संघर्ष कर रहा है। हालांकि आईसीसी ने अक्टूबर 2019 में निलंबन हटा दिया था और इसके बावजूद उसने अब तक ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेला है।

जिम्बाब्वे ने इस महीने की शुरूआत में यूएई में अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच 21 से 25 अप्रैल तक टी20 सीरीज और 29 अप्रैल से 11 मई तक टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें