VIDEO: जिम्बाब्वे प्लेयर ने किया वाइल्ड सेलिब्रेशन, अंपायर के दे मारा बल्ला

Updated: Thu, Aug 01 2024 10:56 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के मैदान पर कई बार देखा जा चुका है कि बल्लेबाज जोश दिखाने के चक्कर में अपना होश खो बैठते हैं। इसका एक उदाहरण जिम्बाब्वे क्लब क्रिकेट के एक घरेलू मैच में भी देखने को मिल गया। इस मैच के दौरान एक विचित्र घटना देखने को मिली जिसमें, एक बल्लेबाज ने जश्न मनाने के चक्कर में अंपायर पर अपना बल्ला फेंक दिया।

बल्ला अंपायर के पैर में जा लगा जिससे अंपायर के पैर में चोट भी लग गई। ये घटना जिम्बाब्वे की 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता, नेशनल प्रीमियर लीग (NPL 2024) के दौरान हुई, जिसमें SOGO रेंजर्स और रेनबो 1 क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। 45 ओवर के इस मैच में, जो एक रोमांचक मुकाबला साबित हुआ, रेनबो को अंतिम गेंद पर 4 रन चाहिए थे, जबकि जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर रयान बर्ल, जो SOGO रेंजर्स के कप्तान भी हैं, के हाथ में गेंद थी।

जिम्बाब्वे के फ्रांसिस सैंडे स्ट्राइक पर थे और उनसे उनकी टीम को बाउंड्री की उम्मीद थी ऐसे में सैंडे ने अपनी टीम और फैंस को निराश नहीं किया और शानदार खेल दिखाते हुए बर्ल की गेंद पर छक्का लगाकर रेंजर्स से जीत छीन ली। छक्का लगाते ही सैंडे ने उत्साह में अपना बल्ला फेंक दिया जो दुर्भाग्य से अंपायर को जा लगा।

हालांकि अंपायर को काफी दर्द हो रहा था, फिर भी उन्होंने अपने पैर को पकड़ते हुए छक्का लगाने का संकेत दिया। इस बीच, सैंडे ने पिच पर ही वाइल्ड सेलिब्रेशन भी किया। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं। ज़िम्बाब्वे की राष्ट्रीय टीम की बात करें तो, लगातार दो सीरीज़ हारने के बाद, वो हाल ही में कठिन समय से गुज़र रहे हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

पिछले महीने टी-20 विश्व कप 2024 के समापन के तुरंत बाद ज़िम्बाब्वे ने भारत की मेज़बानी की। हालांकि उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में से पहला मैच जीतकर मज़बूत शुरुआत की, लेकिन भारत ने बाकी चार मैच जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। इसके बाद, ज़िम्बाब्वे ने आयरलैंड के खिलाफ़ एक टेस्ट मैच खेला, लेकिन उसे एक और हार का सामना करना पड़ा।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें