आईपीएल के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम
4 मई, नई दिल्ली। आईपीएल 2016 खत्म होने के बाद अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी जहां जिम्बाब्वे और भारत के बीच वन डे और T20 सीरीज खेली जाएगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की भारत अपने जिम्बाब्वे दौरे पर 3 वन डे औऱ 3 T20 मैच खेलेगा। ये सारे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।
भारत औऱ जिम्बाब्वे के बीच 11 जून से 15 जून के बीच वनडे सीरीज़ और 18 जून से 22 जून तक लेकर तीन T20 मैच होंगे।
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर विलफ़्रेड मुकोनदीवा ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा, "भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हमें इस बात की घोषणा करते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने ज़िम्बाब्वे दौरे पर आ रही है।"
गौरतलब है कि पिछले साल भी आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को दौरा किया था। उस समय अंजिक्या रहाणे की कप्तानी में भारत ने वन डे सीरीज पर कब्जा किया था जबकि T20 सीरीज ड्रा रही थी।