VIDEO: गेंदबाज से चालाक निकला बल्लेबाज, जड़ दिया थप्पड़ जैसा लंबा छ्क्का

Updated: Tue, Jul 20 2021 20:56 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच हरारे के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में आल आउट होने से पहले 298 रन बनाए।

हालांकि जिम्बाब्वे की टीम के पहले 5 विकेट 35 ओवरों के अंदर ही गिर गए थे और ऐसा लगा कि इनकी पारी आगे नहीं जा पाएगी। हालांकि फिर रयान बर्ल और सिकंदर रजा ने ने टीम के लिए जरूरी अर्धशतक लगाए और टीम के स्कोर को 300 तक पहुंचाने में मदद करवाया। बर्ल ने इस दौरान एक ऐसा शॉट लगाया जिसको देखकर सभी हैरान हो गए। पारी के 49वें ओवर में उन्होंने मोहम्मद सैफुद्दीन की गेंद पर एक अद्भुत छक्का लगाया जिसने सभी को चौंका दिया।

49वें ओवर की पहली गेंद पर बर्ल पहले से ही गेंद को मारने के लिए अपने लिए थोड़ी जगह बना रहे थे। हालांकि गेंदबाज ने इसे पहले ही भांप लिया और गेंद को बाएं हाथ के बर्ल के लिए ऑफ स्टंप से बाहर फेंका। लेकिन इसके बावजूद बर्ल ने गेंद पर थप्पड़ सा लगाते हुए उसे लेग साइड की बाउंड्री की तरफ एक लंबा छक्का लगाया।

इस पारी में बर्ल ने 43 गेंदों में 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें