पाकिस्तान के वो 11 क्रिकेटर जिन्होंने खेला है आईपीएल, कई स्टार खिलाड़ी शामिल

Updated: Mon, Apr 08 2019 15:13 IST
Google Search

आईपीएल दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग मानी जाती है जहां  देश-विदेश के सारे क्रिकेटर अपना जलवा बिखेरते है। हालांकि आईपीएल के पहले सीजन के बाद इस लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं मिली। पहले सीजन में पाकिस्तान के कई बड़े क्रिकेटर इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे थे और उनके खेलने से फील्ड पर रोमांच भी अलग तरह का होता था। ऐसे में आइये आज जानते है उन 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम जिनकों साल 2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन में खेलने का मौका मिला।

सोहेल तनवीर

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के तेज स्विंग गेंदबाज सोहेल तनवीर ने आईपीएल के पहले संस्करण में धमाल मचाते हुए 11 मैचों में कुल 22 विकेट अपने नाम किये थे। राजस्थान को आईपीएल की ट्रॉफी दिलवाने में तनवीर का बहुत बड़ा योगदान था और वो उनके कप्तान शेन वार्न के साथ मिलकर बल्लेबाजों पर कहर ढाते थे

शाहिद अफरीदी

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे धुरंधर ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने डेकन चार्जर्स की ओर से आईपीएल का पहला संस्करण खेला है। अफरीदी ने आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं किया और 10 मैचों में उनके नाम सिर्फ 81 रन दर्ज है तो वहीं उनकी गेंदबाजी भी काफी फीकी रही और उन्होंने 10 मैचों में केवल 9 विकेट ही चटकाए।

शोएब अख्तर

रावलपिंडी एक्सप्रेस यानी शोएब अख्तर ने आईपीएल के पहला और एकमात्र सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेला है। अख्तर आईपीएल में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ 3 मैचों में ही उन्हें खेलने का मौका मिला। 3 मैचों में उन्होंने 5 विकेट चटकाए तो वही बल्लेबाजी में महज 2 रन ही बना सके।

 

शोएब मलिक

पाकिस्तान के हरफनमौला शोएब मालिक ने दुनियाँ भर के कई टी20 लीग में अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जौहर दिखाया है। साल 2008 में मलिक को दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने टीम में शामिल किया लेकीन लेकिन टीम में एबी डिविलियर्स,ग्लेन मैक्ग्राथ, विटोरी, आसिफ और दिलशान जैसे खिलाड़ियों के होने से मलिक कभी भी टीम में परमानेंट जगह नहीं बना पाएं। आईपीएल में उनके नाम 7 मैचों में 52 रन दर्ज है तो वहीं उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए हैं।

मोहम्मद हफीज़

मोहम्मद हफीज़ लिमिटेड ओवर क्रिकेट के माहिर बल्लेबाज माने जाते हैं। हाफीज़ बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी में भी परिपक्व है और उन्होंने कई मौकों पर अपनी सटीक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को बांध कर रखा हैं। आईपीएल के पहले संस्करण में हफीज कोलकाता नाईटराइडर्स के सदस्य  रहे है लेकिन वो टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। केकेआर के तरफ से उन्होंने 8 मैच खेले जिसमें उनके नाम केवल 64 रन दर्ज है तो वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने मात्र 2 विकेट ही हासिल किए है।

सलमान बट 

पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज सलमान बट भी साल 2008 के आईपीएल में केकेआर का हिस्सा थे। उन्हें केकेआर के तरफ से मैच खेलने का मौका तब मिला जब क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम तथा रिकी पोंटिंग अपने अपने देश वपास लौट गए। बट केकेआर की तरफ से गांगुली के साथ ओपनिंग करने आते थे। उन्होंने आईपीएल में 7 मैचों में कुल 193 रन बनाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 भी शामिल है।

मोहम्मद आसिफ

अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ आईपीएल के पहले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के सदस्य रहे थे। उन्होंने दिल्ली के तरफ से 8 मैचों में कुल 8 विकेट अपने नाम किये।

 

मिस्बाह-उल-हक

साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करने वाले मिस्बाह उल हक को आईपीएल के पहले सीजन में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने खरीदा। हालांकि पहले सीजन के आईपीएल में अंकतालिका में सबसे फिसड्डी टीम बैंगलोर के लिए मिस्बाह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उनके बल्ले से 8 मैचों में केवल 117 रन ही निकले।

कामरान अकमल

कामरान अकमल साल 2008 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए मुख्य विकेटकीपर के रूप चुने गए थे। हालांकि कामरान को केवल 6 मैच खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन 6 मैचों में उन्होंने कुल 128 रन बनाए।

यूनुस खान

पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे दमदार बल्लेबाज यूनुस खान को साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलने का मौका मिला। हालांकि यूनुस उस पूरे सीजन में बेंच पर ही बैठे रहे और केवल 1 मैच में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 3 रन बनाए।

उमर गुल

उमर गुल को लिमिटेड ओवर क्रिकेट के शानदार गेंदबाजों में से एक माना जाता है। गुल को पहले सीजन में कोलकाता नाईटराइडर्स ने खरीदा और उन्होंने उस सीजन पंजाब के खिलाफ हुए मैच में 4 विकेट लेने के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से 24 रन भी बनाए थे। आईपीएल में गुल के नाम 6 मैचों में 12 विकेट दर्ज है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें