IND vs AFG : ये हैं वो 3 बड़े रिकॉर्ड्स, जो भारत-अफगानिस्तान के मैच में टूट सकते हैं

Updated: Wed, Oct 11 2023 12:18 IST
Image Source: Google

मेजबान भारत और अफगानिस्तान के बीच आज यानि 11 अक्तूबर के दिन दिल्ली में मुकाबला होने जा रहा है। ये वही मैदान है जहां दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मैच में वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोर और टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक का नया कीर्तिमान स्थापित किया था। ऐसे में इस मैच में भी कई रिकॉर्ड्स के टूटने की उम्मीद है। आइए आपको उन 3 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जो इस मैच में टूट सकते हैं।

3. रोहित शर्मा क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे लेकिन इस मैच में वो पिछले मैच की कमी को भी भरने की कोशिश करेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों के क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें अभी भी केवल तीन छक्कों की जरूरत है। ऐसे में हो सकता है कि वो इसी मैच में ये रिकॉर्ड तोड़ दें।वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल बाद रोहित फिलहाल 452 मैचों में 551 छक्के लगा चुके हैं। इसके साथ ही वनडे वर्ल्ड कप के 17 मैचों में रोहित के नाम 23 छक्के हैं। आज पांच और छक्के उन्हें टूर्नामेंट में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्कों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने में मदद करेंगे। तेंदुलकर ने 45 मैचों में 27 छक्के लगाए हैं। रोहित ने अपने करियर में अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ दो वनडे खेले हैं लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

2. इब्राहिम जादरान एक बड़ा अफगानी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

युवा सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान आज अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने मौजूदा समय में केवल 20 पारियों के बाद 51.83 की औसत से 933 रन बना लिए हैं। केवल 10 अफगान बल्लेबाज ही प्रारूप में 1000 रन के आंकड़े को पार कर पाए हैं। इनमें रहमत शाह 26 पारियों के साथ पहले नंबर पर हैं। जबकि 1000 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ और मोहम्मद शहजाद ने क्रमशः 27 और 30 पारियां ली हैं।

1. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य पर आउट होने का मतलब था कि रोहित शर्मा ने पुरुषों के वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने का सुनहरा मौका गंवा दिया। 17 पारियों के बाद उनके 978 रन थे जबकि डेविड वार्नर (जो 18 पारियों के बाद 992 रन पर थे) ने 52 गेंदों में 41 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।हालांकि, भारतीय कप्तान अभी भी रेस में बने हुए हैं। अगर रोहित आज 22 रन बना लेते हैं, तो वो ना केवल प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे, बल्कि भारत के लिए भी ये कारनामा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे। उनकी 19वीं पारी में ये 22 रन उन्हें 20 पारियों में 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचा देंगे और वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें