3 खिलाड़ी जो विराट कोहली की जगह बन सकते हैं टेस्ट टीम के कप्तान
टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद से ही विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंग ऐसे 3 खिलाड़ियों का नाम जिन्हें विराट कोहली की जगह टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
अंजिक्य रहाणे: टीम इंडिया के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे टेस्ट टीम के कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी। वहीं अंजिक्य रहाणे की कप्तानी का स्टाइल भी विराट कोहली से काफी अलग है। टीम मैनेजमेंट अंजिक्य रहाणे को विराट कोहली की जगह कप्तान बना सकता है।
रविचंद्रन अश्विन: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को भी टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है। रविचंद्रन अश्विन के पास अच्छा खासा अनुभव है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अगर उन्हें कप्तानी का जिम्मा देता है तो फिर रविचंद्रन अश्विन अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को नई ऊचाइंयों पर ले जाने का माददा रखते हैं।
रोहित शर्मा: लिमिटेड ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है। रोहित शर्मा की कप्तानी का स्टाइल उन्हें काफी अलग बनाता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम ने 5 बार आईपीएल का खिताब भी जीता है। ऐसे में अगर टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा को कप्तानी देने का फैसला करता है तो फिर यह एक मास्टर मूव हो सकता है।