3 स्टार विदेशी क्रिकेटर जिन्हें IPL 2024 के ऑक्शन में शायद कोई टीम ना खरीदे, एक खिलाड़ी लड़ेगा चुनाव

Updated: Mon, Nov 27 2023 14:50 IST
3 players who might go unsold in IPL 2024 Auction (Image Source: Google)

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने वाला है। इस मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिलीज और रिटेन कर गिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। कुछ टीमों ने अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिसमें ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी हैं। आइए जानते हैं 5 स्टार विदेशी क्रिकेटर, जिन्हें शायद आगामी सीजन के ऑक्शन में कोई टीम ना खरीदे। 

जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 8 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन चोटिल होने के कारण वह उस पूरे सीजन में नहीं खेल पाए। 2023 में उन्होंने वापसी की और 5 मैच खेले, जिसमें उनके खाते में सिर्फ 2 विकेट आए। चोट के कारण आर्चर बीच में ही आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे। चोट के चलते ही वह 2021 आईपीएल में भी नहीं खेल पाए थे। चोटिल रहने की समस्या के चलते आने वाले ऑक्शन में टीमें आर्चर के ऊपर दांव लगाने से बच सकती हैं। 

 

हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को पिछले सीजन के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। लेकिन ब्रूक टीम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, उन्होंने 11 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए जिसमें एक नाबाद शतक जड़ा। भारत में हुए 2023 वर्ल्ड कप में भी उनका बल्ला शांत रहा। टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने वाले ब्रूक लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वैसा खेल नहीं दिखा पाए हैं। 

शाकिब अल हसन

Also Read: Live Score

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन उन्होंने निजी कारणों औऱ व्यस्त शेड्यूल का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। बता दें कि आईपीएल 2022 के ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। शाकिब अब राजनीति में कदम रख रहे हैं और बांग्लादेश के 2024 के आम चुनाव में शिरकत करेंगे। आने वाले समय में उपलब्धता की परेशानी से बचने के चलते शायद कोई टीम उन्हें ना खरीदे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें