रिटायरमेंट से पहले क्रिकेट के इन 3 विश्व रिकॉर्ड को धोनी तोड़ पाएंगे ? कहना मुश्किल है, जानिए !
16 अक्टूबर 2019। भले ही धोनी टीम इंडिया में इस समय शामिल नहीं हैं लेकिन फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द भारत का यह पूर्व महान कप्तान एक बार फिर भारतीय टीम का हिस्सा होगा।
मिडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार उम्मीद है कि इसी साल आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होम सीरीज के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा धोनी बन सकते हैं। वैसे हाल के समय में धोनी के संन्यास की खबरें तेज हो रही है। ऐसे में जब कभी भी धोनी रिटायरमेंट लेंगे तो क्या ये 3 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर पाएंगे।
कुमार संगकारा का सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड बतौर विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर धोनी ने अबतक 350 वनडे मैच खेले हैं। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो वनडे में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम है।
कुमार संगकारा ने वनडे में बतौर विकेटकीपर 404 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में क्या धोनी बतौर विकेटकीपर वनडे में सबसे ज्यादा मैच खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे।
वनडे में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार
गौरतलब है कि वनडे में धोनी ने अबतक 350 मैच खेले हैं जिसमें 444 शिकार विकेटकीपर के तौर पर किए हैं। इस दौरान धोनी ने 321 कैच, 123 स्टंप करने का कमाल कर दिखाया है।
वनडे में सबसे ज्यादा शिकार विकेटकीपर के तौर पर करने वाले कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगकारा हैं। कुमार संगकारा ने 404 वनडे मैच में 482 शिकार विकेटकीपर के तौर पर किए हैं जिसमें 383 कैच और 99 स्टंप हैं। तो क्या धोनी इस विश्व रिकॉर्ड को अपना बना पाएंगे।
बतौर विकेटकीपर वनडे में सबसे ज्यादा कैच
धोनी ने वनडे में बतौर विकेटकीपर अबतक कुल 321 कैच लपके हैं। वनडे में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड विकेटकीपर के तौर पर एडम गिलक्रिस्ट के नाम है। एडम गिलक्रिस्ट ने वनडे में बतौर विकेटकीपर 417 कैच लपके हैं।
ये देखना दिलचस्प होगा कि धोनी बतौर विकेटकीपर इन विश्व रिकॉर्ड को अपना बना पाते हैं या नहीं। वैसे उम्मीद काफी कम नजर आ रही है क्योंकि रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी ज्यादा से ज्यादा 2020 टी-20 वर्ल्ड कप तक ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे। धोनी के फैन्स बस दुआ करें कि वो ज्यादा से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहें।