3 धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज, जिन्हें IPL 2021 Auction में शायद कोई टीम ना खरीदे

Updated: Fri, Jan 29 2021 11:13 IST
Aaron Finch IPL 2021 Auction, Photo Source: Twitter

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सभी 8 फ्रेंचाइजी ने 20 जनवरी को अपने रिटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। खबरों के अनुसान 18 फरवरी को चेन्नई में IPL 2021 Auction होना है। खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए रजिस्टर करने का आखिरी दिन 4 फरवरी रखा गया है। आज हम आपको बताएंगे उन 3 ओपनिंग बल्लेबाजों के बारे में, जिन्हें शायद आईपीएल 20201 के ऑक्शन में कोई ना खरीदें। 

एरॉन फिंच 

एरॉन फिंच (Aaron Finch) का ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाने में नाकाम रहे हैं। आईपीएल 13 में फिंच का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था औऱ वह 12 मैच में 22.33 की औसत और 111.20 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 268 रन बना पाए थे। इसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया। 

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग बिग बैश में भी फिंच का खराब प्रदर्शन जारी है। ऐसे में शायद उन्हें खरीदने में कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी ना दिखाए। 

 

मुरली विजय

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) द्वारा रिलीज किए गए मुरली विजय (Murali Vijay) ने पिछले सीजन खेले गए 3 मैचों में 10.66 की औसत और 74.41 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 32 रन बनाए थे। शुरूआती मैचों में फ्लॉप होने के बाद उन्हें बाकी मुकाबलों में प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली। इसके चलते चेन्नई ने उन्हें रिलीज कर दिया। इससे पहले उन्होंने भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया था। 

विजय ने हाल में कोई टी-20 टूर्नामेंट नहीं खेला है औऱ पिछले सीजन में उनके निराशाजनक प्रदर्शन के चलते शायद ही उन्हें कोई खरीदार ना मिले।

 

टॉम बैंटन

आईपीएल 2020 की शुरूआत से पहले इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज टॉम बैंटन (Tom Banton) का नाम काफी चर्चा में रहा था। बिग बैश लीग(BBL) में धमाल मचाने के बाद उन्हें पिछले सीजन के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

कोलकाता ने उन्हें सिर्फ दो मैच में ही मौका दिए लेकिन बैंटन उसमें सिर्फ 18 रन ही बनाए। बल्लेबाजी क्रम में जगह ना बनने के चलते केकेआर ने उन्हें आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया। 

बैंटन ने 2020 में खेले गए मुकाबलों में 24.83 की औसत और सिर्फ 137 की स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए। इसके अलावा बैंटन ने बायो-बबल में होने वाली परेशानी का हवाला देते हुए बीबीएल से भी अपना वापस ले लिया था। फ्रेंचाइजियों के पास ओपनर के तौर पर चुनने के लिए कई भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में शायद बैंटन को कोई खरीदार मिले। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें