2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी जिन्हें शायद IPL 2026 ऑक्शन में कोई ना खरीदे,एक ने की है धोनी की कप्तानी
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर क अबू धाबी में होना है, जिसमें कुल 350 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी। ऑक्शन में सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ हैं, जिसमें 40 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। आइए जानते हैं 2 करोड़ बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जिनका आईपीएल 2026 के ऑक्शन में बिकना थोड़ा मुश्किल होगा।
जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर एक समय आईपीएल में कई टीमों के पसंद थे। उन्हें 2022 के ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और 2023 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ रुपये में। होल्ड ने 46 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 53 विकेट लिए हैं औऱ 259 रन बनाए हैं।
हालांकि 2023 के बाद से उन्हें आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा। आखिरी दो सीजन जिसमें वह खेले, उसमें उनका इकॉनमी रेट 9 से ज्यादा रहा था। जिसके चलते टीमों ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस ऑक्शन में भी मुश्किल लगता है कि कोई टीम उनके पीछे जाए।
जोश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे औऱ उन्होंने 11 मैच में 30.88 की औसत औऱ 162.57 की स्ट्राईक रेट से 278 रन बनाए थे। लेकिन ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया।
खबरों के अनुसार इंग्लिस अगले साल शादी करने वाले हैं, ऐसे में वह सिर्फ आईपीएल के चार मैच में ही उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में कोई टीम शायद ही उनपर बोली लगाए।
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं, लेकिन 2021 से इस टी-20 लीग में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा है। उन्होंने 103 आईपीएल मैच में 34.51 की औसत और 128.09 की स्ट्राईक रेट से 2485 रन बनाए हैं। उनके टी-20 करियर का स्ट्राईक रेट बी 130 से कम है।
मौजूदा समय में 150 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट टी-20 में जरूरी मानी जाने लगी है, ऐसे में मुश्किल लगता है कि 36 साल के स्मिथ पर कोई टीम दांव लगाए।
बता दें कि एक समय महेंद्र सिंह धोनी भी स्मिथ की कप्तानी में आईपीएल खेले थे।
टॉम बैंटन (इंग्लैंड)
एक समय टी-20 क्रिकेट में टॉम बैंटन के नाम की काफी चर्चा थी और उन्हें आईपीएल 2020 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। बैंटन को उस सीजन दो ही मैच खेलने को मिले, जिसमें उनके बल्ले से 18 रन आए। उसके बाद से बैंटन को आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा।
मौजूदा आईएल टी-20 में भी उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है और वह इंग्लैंड टीम में मिले मौकों का भी फायदा नहीं उठा पाए हैं।। आगामी ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार मिलना मुश्किल लगता है।
मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था और अभी तक सिर्फ 6 मैच ही खेले हैं। अपने पहले सीजन में वह पंजाब किंग्स के लिए 2 मैच खेले और 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 4 मैच में सिर्फ 1 विकेट लिया।
अपने एक दशक से भी ज्यादा लंबे टी-20 इंटरनेशनल करियर में न्यूजीलैंड के लिए भी हेनरी ने अभी तक 31 मैच ही खेल हैं। इसके अलावा सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह काफी चोटिल भी होते रहते हैं। ऐसे में ऑक्शन में उनका बिकना थोड़ा मुश्किल लगता है।