VIDEO: जोश टंग ने डाली बवाल गेंद, स्टीव स्मिथ हो गए क्लीन बोल्ड

Updated: Fri, Dec 26 2025 10:12 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार (26 दिसंबर) को पहली पारी में 152 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने में जोश टंग ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और इन 5 में स्टीव स्मिथ का बड़ा विकेट भी शामिल था।

जोश टंग ने एक कमाल की गेंद पर स्मिथ को चारों खाने चित्त करते हुए बोल्ड कर दिया। ये नजारा 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला जब टंग ने गेंद को स्टंप लाइन में बिल्कुल आगे पिच करवाया और स्मिथ इस तेज़ गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए और बोल्ड हो गए। क्लीन बोल्ड होने के बाद स्मिथ को यकीन ही नहीं हुआ और वो क्रीज़ में ही खड़े रहे। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

वहीं, पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 91 रन के कुल स्कोर तक 6 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ा योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 4 विकेट सिर्फ 9 रन में गिरे। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने 35 रन, उस्मान ख्वाजा ने 29 रन और एलेक्स कैरी ने 20 रन बनाए। टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

इंग्लैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए जोश टंह ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा गस एटकिंसन ने 2, ब्रायडन कार्स और कप्तान बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिया।

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है- 

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, झाई रिचर्डसन, स्कॉट बोलैंड

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड (प्लेइंग XI): ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें