Virat Kohli को इस एलीट लिस्ट में पीछे छोड़ सकते हैं Steve Smith, मेलबर्न टेस्ट में करना है बस ये छोटा सा काम

Updated: Thu, Dec 25 2025 18:26 IST
Image Source: Google

Steve Smith Could Surpass Virat Kohli: एशेज सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टीव स्मिथ के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। स्मिथ एक बड़े फील्डिंग रिकॉर्ड के बेहद करीब खड़े हैं। अगर मेलबर्न टेस्ट में उनके नाम कुछ कैच आ जाते हैं, तो वह विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं। यह कारनामा उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट की एलीट लिस्ट में और ऊपर पहुंचा देगा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज 2025-26 का चौथा टेस्ट शुक्रवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। सीरीज में पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में एक बार फिर स्टीव स्मिथ की अगुवाई में उतरेगी। नियमित कप्तान पैट कमिंस के बाहर रहने के कारण स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है।

कप्तानी के साथ-साथ स्मिथ के सामने एक खास व्यक्तिगत उपलब्धि भी हासिल करने का मौका है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं। फिलहाल विराट कोहली के नाम 342 कैच दर्ज हैं, जबकि स्टीव स्मिथ 341 कैच के साथ ठीक उनके पीछे हैं। यानी मेलबर्न टेस्ट में सिर्फ दो कैच लेते ही स्मिथ इस एलीट लिस्ट में कोहली से आगे निकल जाएंगे।

एशेज सीरीज की बात करें तो यहां पर स्टीव स्मिथ पहले से ही टॉप पर हैं। उन्होंने एशेज में अब तक 66 कैच लपके हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा हैं। बल्लेबाजी में भले ही इस सीरीज में वह अभी शतक नहीं लगा पाए हों, लेकिन तीन अर्धशतक उनके नाम दर्ज हैं। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट स्मिथ के लिए बल्ले और फील्डिंग दोनों से यादगार बन सकता है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड फिल्हाल श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 440 कैच पकड़े थे। उनके बाद रिकी पोंटिंग (364) और रॉस टेलर (354) का नंबर आता है। अब स्टीव स्मिथ के पास विराट कोहली को पीछे छोड़कर इस प्रतिष्ठित लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंचने का शानदार मौका होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी:

  1. महेला जयवर्धने – 440
  2. रिकी पोंटिंग – 364
  3. रॉस टेलर – 354
  4. विराट कोहली – 342
  5. स्टीव स्मिथ – 341

​​​​​​​चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें