हो गई भविष्यवाणी! इन चार टीमों के बीच होगा ICC Champions Trophy 2025 का सेमीफाइनल

Updated: Tue, Feb 18 2025 16:41 IST
Image Source: Google

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। इस टूर्नामेंट में दुनिया की आठ बड़ी टीमें हिस्सा लेने वाली है ऐसे में ये साफ है कि क्रिकेट फैंस को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिलेंगे। इसी बीच भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि केविन पीटरसन से लेकर संजय बांगर तक ने भविष्यवाणी करते हुए उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो कि साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक पहुंच सकती हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए केविन पीटरसन, मुरली विजय, आकाश चोपड़ा, संजय बांगर, और दीप दासगुप्ता ने अपनी पंसदीदा चार टीमों को चुना जो कि उनके अनुसार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेल सकती हैं। आपको बता दें कि इन सभी दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल जरूर खेलेगी।

इंग्लैंश टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने अपनी भविष्यवाणी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए 'भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया' का चुनाव किया है। वहीं भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मुरली विजय का मानना है कि 'भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका।' की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल खेलने वाली हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर मौजूदा समय के मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की तो वो मानते हैं कि 'भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, और अफगानिस्तान।' चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली हैं। वहीं मुद्दे पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने भविष्यवाणी करते हुए 'भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, और ऑस्ट्रेलिया।' का नाम लिया है। आखिर में भारत के एक और पूर्व क्रिकेटर जो कि दीप दासगुप्ता हैं, उन्होंने अपनी प्रेडिक्शन देते हुए 'भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, और इंग्लैंड' को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर चुना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें