IPL इतिहास के 5 सबसे बड़े विवाद, कोहली-गंभीर के लड़ाई से लेकर धोनी के गुस्से तक, कई बार हुई गर्मागर्मी

Updated: Wed, Mar 13 2024 17:01 IST
5 biggest controversies in Indian Premier League history (Image Source: Twitter)

5 Biggest Controversies In IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच 22 मार्त को खेला जाएगा। आईपीएल के पिछले 16 सीजन में कई विवाद इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं। आइए जानते हैं आईपीएल इतिहास के 5 सबसे बड़े विवाद। 

1.नवीन के बचाव में कोहली से भिड़े थे गंभीर

आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली थी। लखनऊ सुपर जायंट्स औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान यह घटना हुई थी। मैच के दौरान लखनऊ के तेज गेदंबाज नवीन उल हक की कोहली से बहस हुई थी। लेकिन मुकाबला खत्म होने के बाद टीम के मेंटर गंभीर अपनी टीम के नवीन के बचाव मे आए थे औऱ कोहली से उनकी बहस हुई थी। साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने बीच में आकर दोनों को शांत कराया था। 

 

2. 2013 में पहली बार भिड़े थे कोहली-गंभीर

आईपीएल 2013 के दौरान पहली बार कोहली औऱ गंभीर के बीच मैदान पर गर्मागर्मी देखने को मिली थी। उस मैच में कोहली बैंगलोर टीम का और गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। यह घटना तब हुई जब कोहली आउट कर वापस पवेलियन की तरफ जा रहे थे, तो गंभीर ने पीछे से कोहली को कुछ कहा। कोहली ने जवाब में गंभीर को कुछ कहा था, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी गुस्से में एक-दूसरे की तरफ बढ़े थे और फिर कोलकाता के खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया था। 

3. जब हरभजन ने श्रीसंत को जड़ा था थप्पड़

2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन में बड़ा विवाद हुआ था, जब मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए हरभजन सिंह ने एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। श्रीसंत उस समय पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा था। जिसके बाद श्रीसंत मैदान पर रोते हुए नजर आए थे। इस घटना के लिए हरभजन को बैन झेलना पड़ा था और उनपर जुर्माना भी लगा था। 

4. जब अंपायर पर बरसे थे धोनी

एमएस धोनी अपने शांत अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स औऱ राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान धोनी ने अपना आपा खो दिया था। धोनी अंपायर के फैसले पर गुस्सा थे और अंपायर से बात करने के लिए डगआउट से मैदान में आ गए थे। जिसके बाद चेन्नई पर इसके लिए जुर्माना लगा था। 

5. शाहरुख खान पर बैन

Also Read: Live Score

कोलकाता नाइट राइडर्स के सहमालिक शाहरुख खान आईपीएल 2012 में वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले के दौरान सिक्योरिटी गार्ड से भिड़ गए थे। जिसके बाद शाहरुख की वानखेड़े स्टेडयिम में एंट्री पर 5 साल का बैन लग गया था। उनका यह बैन तीन साल बाद ही हटा दिया गया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें