इन 6 क्रिकेटर्स ने दो देशों के लिए खेला है टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट

Updated: Mon, Jun 18 2018 12:22 IST
Google Search

क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ियों का सपना होता है की वो अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखे और एक यादगार करियर बनाये। लेकिन सब इसमें सफल नहीं हो पाते। मगर कुछ ऐसे क्रिकेटर भी हैं जिन्हें  दो  देशों से खेलने का सौभाग्य प्राप्त होता है। आइए आज जानते है टी-20 इंटरनेशनल में दो देशों से खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम। 

डर्क नैनेस

नीदरलैंड्स में जन्मे नैनेस ने साल 2009 में नीदरलैंड्स के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट  में डेब्यू किया और उनके लिए 2 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले।   डेब्यू के कुछ महीने बाद ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने उन्हें अपने साथ जुड़ने का का प्रस्ताव दिया जहाँ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कूल 15 टी-20 मैचों में शिरकत की। देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

 

 

मार्क चैम्पमैन

हॉंग-कॉंग में जन्मे मार्क चैम्पमैन ने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2014 में की थी। उन्होंने हांगकांग के लिए 19 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में शिरकत की। इसके बाद वह न्यूजीलैंड की वनडे औऱ टी20 की टीम का हिस्सा बने। वह अब तक कीवी टीम के लिए 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। 

 

एड जॉयस 

डबलिन में जन्मे जॉयस ने साल 2006 में इंग्लैंड की वनडे टीम में डेब्यू किया और कुछ  समय बाद टी-20 क्रिकेट इंटरनेशनल में भी इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया। जॉयस ने इंग्लैंड के लिए 2 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले। इसके बाद वह साल 2010 में आयरलैंड की नेशनल टीम में शामिल हुए। उन्होंने साल 2011 में आयरलैंड की  वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बनाई। जॉयस ने आयरलैंड के तरफ से 16 टी-20 मैच खेला है और उन्होंने साल 2015 में अपने इंटरनेशनल  टी-20 करियर को अलविदा कहा।

 

 ल्यूक रॉन्की

न्यूजीलैंड में जन्मे रॉन्की ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में साल 2008 में की और ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टी-20 मैचों में हिस्सा लिया मगर ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए  कभी भी नियमित खिलाड़ी नहीं हो पाने के कारण वो ऑस्ट्रेलिया छोड़कर वापस अपने देश न्यूजीलैंड चले गए। जहाँ साल 2013 में उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिला। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 29 टी-20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 312 रन बनाये। 

 

बॉयड रैंकिन 

बॉयड रैंकिन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत आयरलैंड के तरफ से किया और आयरलैंड के लिए साल 2007 का  50 -50 वर्ल्ड कप भी खेला है।  रैंकिन ने साल 2012 में इंग्लैंड में के लिए खेलने की इच्छा जाहिर की और उन्होंने  सल 2013 में इंग्लैंड की टी-20 टीम से अपना डेब्यू किया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 2 और आयरलैंड के लिए 24 टी-20 मैचों में हिस्सा लिया है। 

 

वान डेर मर्वे 

जोहनसबर्ग में जन्मे वान डेर मर्वे ने नीदरलैंड्स और और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है। मर्वे ने साउथ अफ्रीका के लिए 2009 में डेब्यू किया और उनके लिए 13 टी-20 मैच खेले है। बाद में उन्होंने साल 2015 में नीदरलैंड्स का रुख किया और साल 2015 में नीदरलैंड्स के लिए डेब्यू किया जहाँ उन्होंने 15 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में हिस्सा लिया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें