IPL 2019 Auction: इन 9 खिलाड़ियों का बेस प्राइस है 2 करोड़,आखिरी नाम चौंकाने वाला

Updated: Mon, Dec 17 2018 17:00 IST
© BCCI

साल 2019 में होने वाले आईपीएल के 12वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। इस बार पूरे वर्ल्ड से 346 क्रिकेटर नीलामी प्रक्रिया में शामिल होंगे जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 226 हैं। भारत के तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जवदेव उनादकट की  बेस प्राइस(1.5 करोड़)  सबसे ज्यादा है जबकि पूरे वर्ल्ड से कुल 9 ऐसे खिलाड़ी है जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं। आइए जानते हैं इन 9 खिलाड़िय़ों के बारे में। 

लसिथ मलिंगा औऱ एंजेलो मैथ्यूज

श्रीलंका की तरफ से बेहतरीन तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और बेहतरीन ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज का बेस प्राइस 2 करोड़ हैं। मलिंगा और मैथ्यूज दोनों को ही पिछले साल किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। 

 

ब्रैंडन मैकुलम और कोरी एंडरसन

न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व विस्फोटक ओपनर ब्रेंडन मैकुलम और खतरनाक ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने भी अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा है। आखिरी आईपीएल में मैकुलम और एंडरसन दोनों ने ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से शिरकत की थी।

 

क्रिस वोक्स और सैम कुर्रन

2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के दो ऑलराउंडर क्रिस वोक्स तथा सैम कुर्रन का नाम भी शामिल हैं। क्रिस वोक्स ने अपना आखरी आईपीएल बैंगलोर की टीम से खेला है तो वहीं सैम कुर्रन 2019 में पहली बार आईपीएल का हिस्सा होंगे।

 

शॉन मार्श और डार्सी शॉर्ट

2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दो बेहतरीन बल्लेबाज शॉन मार्श तथा डार्सी शॉर्ट ने भी अपनी दावेदारी पेश की हैं। डार्सी शार्ट ने आखिरी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शिरकत की थी तो वहीं शॉन मार्श को पिछले साल किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। 

 

कॉलिन इनग्राम

इस लिस्ट में आखिरी नाम साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉलिन इनग्राम का हैं। इनग्राम ने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2011 में दिल्ली की टीम की ओर से खेला था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें