Adam Gilchrist ने चुनी अपनी ऑल-टाइम IPL XI, सूर्यकुमार यादव और ऑस्ट्रेलिया का एक भी खिलाड़ी नहीं किया टीम में शामिल

Updated: Wed, Sep 25 2024 13:26 IST
Suryakumar Yadav

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने अपनी पसंदीदा ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने इस टीम में क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स और महेंद्र सिंह धोनी जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया, लेकिन खास बात ये है कि गिलक्रिस्ट की टीम में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर घातक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और एक भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया है।

एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी आईपीएल टीम चुनते हुए सबसे पहले ओपनर के तौर पर क्रिस गेल और रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया। क्रिस गेल ने 13 आईपीएल सीजन खेले हैं और इस दौरान उनके बैट से 148.96 की स्ट्राइक रेट से 4956 रन निकले। उन्होंने टूर्नामेंट में दो बार सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप भी जीता। यही वजह है क्रिस गेल एडम गिलक्रिस्ट की टीम में पहले विदेशी खिलाड़ी के तौर पर चुने गए हैं।

इसके बाद नंबर तीन के लिए उन्होंने विराट कोहली का चुनाव किया और फिर मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को भी अपनी टीम में जगह दी। गौरतलब है कि दूसरे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर गिलक्रिस्ट ने एबी डी विलियर्स को चुना और फिर महान विकेटकीपर बैटर महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम में जगह दी।

इसके अलावा गिलक्रिस्ट की टीम में दो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो भी शामिल हैं। वहीं स्पिनर के तौर पर उन्होंने सिर्फ युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में चुना है। तेज गेंदबाज़ों के लिए उन्होंने लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह को अपनी पसंद कहा।

एडम गिलक्रिस्ट की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डी विलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, राशिद खान, ड्वेन  ब्रावो, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह। 12th मैन - राशिद खान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें