वनडे करियर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप -5 गेंदबाज, सभी नाम एक से बढ़कर एक

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
वनडे करियर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप -5 गेंदबाज, सभी नाम एक से बढ़कर एक Images (Twitter)

एक टीम को जीताने में जितना सहयोग एक बल्लेबाज का होता है उतना ही गेंदबाज का। वर्ल्ड क्रिकेट में एक से  बढ़कर एक शानदार गेंदबाज हुए जिन्होंने अपने सटीक गेंदबाजी से बड़े-बड़े  बल्लेबाजों का शिकार किया है।  दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

आइए आज जानते है वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में।

 

मुथैया मुरलीधरन  

अपनी फिरकी पर अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को  घुमाने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के महान स्पिन गेंदबाज मुरलीधरन ने टेस्ट मैचों  के साथ- साथ वनडे मैचों में भी सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा कर रखा है।

दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

मुरली ने अपने वनडे करियर में 350 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 534 विकेट अपने नाम करने का कमाल किया है।

 

वसीम अकरम 

अपने जमाने के सबसे शानदार तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी से अच्छे- अच्छे बल्लेबाजों को क्रिकेट की पिच पर परेशान करने का काम किया है।

अकरम ने अपने वनडे करियर के दौरान कुल 356 मैच के दौरान अपने अपने खाते में  502 विकेट हासिल करने का कमाल किया है।

 

वक़ार यूनिस

अकरम के हमवतन और उनके जोरदार वक़ार  ने उनके साथ मिलकर अपने करियर के दौरान रिवर्स स्विंग गेंदबाजी से वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों को चकमा दिया। दोनों की जोड़ी महान तेज गेंदबाजी जोड़ी के तौर पर जानी गई।

वक़ार यूनिस ने अपनेवनडे इंटरनेशनल करियर के दौरान कुल 262 मैच खेले और 416 विकेट चटकाए है। 

 

चामिंडा वास -

श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चमिंडा वास अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। श्रीलंका के लिए मुरलीधरन के बाद चमिंडा वास ने सबसे ज्यादा विकेट वनडे विकेट लिए  है। चमिंडा वास ने अपने वनडे करियर के 322 मैचों के दौरान कुल 400 विकेट लेने का कमाल किया है।

 

शाहिद अफरीदी - वर्ल्ड क्रिकेट के मशहूर ऑलराउंडर में से एक शाहिद अफरीदी ने अपने स्पिन गेंदबाजी से पाकिस्तान को कई मैच  जितवाए है।

उन्होंने अपने वनडे करियर में कूल 398 मैच खेले और 395 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें