Cricket History - कहानी भारत की पहली टेस्ट जीत की

Updated: Fri, Jan 29 2021 10:21 IST
India's First Test Victory 1952 vs England (Image Source - Google)

10 फरवरी,1952 - यह तारीख भारतीय क्रिकेट इतिहास के सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। भारतवर्ष ने अपने देश के क्रिकेटरों को साल 1932 में पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने का स्वाद चखते हुए देख लिया था लेकिन अभी भी पहली जीत ना मिलने की टीस उनके दिल में थी। हालांकि इस पहली जीत के लिए 20 साल का लंबा इंतजार करना पड़ेगा यह किसी ने सोचा नहीं था। 

लेकिन हर लंबी काली रात के बाद एक नया सवेरा आता है, आखिरकार वो ऐतिहासिक दिन आया और भारत ने 1952 में मद्रास (चेन्नई) में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को पटखनी देकर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉरमेट में पहली जीत हासिल की। जिस मैच में भारत को अपनी पहली टेस्ट जीत मिली वो भारत का 25वहां टेस्ट मुकाबला था। 

साल 1951 की सर्दियों में इंग्लैंड की टीम भारत आई। इससे पहले अंग्रेजों ने 3 बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें हर बार भारतीय टीम ने मेहमानों से मुंह की खाई थी। लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ। 5 मैचों की इस सीरीज के शुरूआती 3 मैच जो ड्रॉ रहें फिरोजशाह कोटला, ब्रेबोर्न स्टेडियम और ईडन गार्डन्स में खेले गए थे। 

चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने स्पिन से भारतीयों को दी मात

12 जनवरी 1952 को सीरीज का चौथा टेस्ट मैच कानपूर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हुआ। भारत के कप्तान विजय हजारे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के दो स्पिनर रॉय टेटरसेल और मेलकम हिल्टन के सामने घुटने टेक दिए। टेटरसेल ने 6 विकेट हासिल किए तो वहीं हिल्टन ने 4 विकेट चटकाए। भारत की पहली पारी 121 रनों पर सिमट गई। एक शानदार जवाब देते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में बोर्ड पर 203 रन बनाए और उन्हें 82 रनों की बढ़त मिली। 

सभी को उम्मीद थी कि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज शायद इंग्लैंड के स्पिनरों को पार पा जाए लेकिन एक बार फिर चूक हुई और दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर टीम ने 157 रन ही बनाए। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 76 रनों की जरूरत थी जिसे टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया।

 

मद्रास में भारत का ऐतिहासिक पलटवार

टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचा और हमेशा की तरह इस बार भी लगा कि भारत के हाथ कुछ नहीं आएगा। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ओपनर डीक स्पूनर क्रीज पर जम गए और वो एक बड़ी पारी की ओर अग्रसर हो रहे थे लेकिन कप्तान विजय हरारे ने उन्हें 66 के नीजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मिडील ऑर्डर के बल्लेबाज जैक रोबर्टसन ने भी 77 रनों की दमदार पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों के अर्धशतकों के दम पर पहली पारी में सभी विकेट खोकर इंग्लैंड ने 266 रन बनाए। गेंदबाजी में भारत की ओर से वीनू मांकड ने अकेले 8 अंग्रेजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

मेहमानों का उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए भारत ने पॉली उमरीगर के बेजोड़ 130 रन और सलामी बल्लेबाज पंकज रॉय के 111 रनों की बदौलत पहली पारी में 457 रन बनाए। दोनों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को 191 रनों की बढ़त मिली। 

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों से लड़ने की भरसक कोशिश की लेकिन वीनू मांकड बार फिर उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हुए। मांकड तथा गुलाम अहमद के 4-4 विकेट की मदद से अंग्रेज 183 रनों पर ही ढ़ेर हो गए। भारत ने इस मैच को पारी और 8 रनों से अपने नाम किया। 

इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरते ही वो भारत के लिए सबकुछ सपने जैसा था। विजय हरारे की कप्तानी में भारत ने अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की। मैच में भारत के कई हीरो थे लेकिन जिस नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो वीनू मांकड (12 विकेट) और पहली पारी में शतक जमाने वाले बेहतरीन बल्लेबाज पॉली उमरीगर(130) रहे।

लेकिन इस बड़ी जीत में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इस यादगार जीत में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को महज 250 रूपए ही इनाम के तौर पर मिलें।

क्रिकेट फ्लैशबैक - इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की पहली जीत, 1971 में वाडेकर की कप्तानी में टीम ने फहराया था परचम

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें