टीम इंडिया 2025 में 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए जाएगी इंग्लैंड, शेड्यूल की हुई घोषणा, डालें एक नजर
India vs England Test Series 2025: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पुरुष और महिला टीम के अगले साल के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड की पुरुष टीम भारत के खिलाफ 20 जून से 4 अगस्त तक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं इंग्लैंड की महिला भारत के खिलाफ 28 जून से 22 जुलाई तक पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
लीड्स में 20 जून से भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में होगा। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में, फिर चौथा टेस्ट मैनचेस्टर औऱ पांचवां और आखिरी टेस्ट ओवल में होगा। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम पांच टी-20 इंटनरेशनल 28 जून से पांच टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच नॉटिंघम में होगा। बाकी मुकाबले 1 जुलाई (ब्रिस्टल), 4 जुलाई (द ओवल), 9 जुलाई (मैनचेस्टर) और 12 जुलाई (बर्मिंघम) को होंगे। इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके मुकाबले 16 जुलाई, 19 जुलाई और 22 जुलाई को क्रमश: साउथेम्पटन, लॉर्ड्स और चेस्टर ली स्ट्रीट में आयोजीत होंगे।
भारत से पहले वेस्टइंडीज की टीम तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड आएगी। इंग्लैंड के घरेलू सत्र की शुरूआत होगी मई में एकमात्र टेस्ट मैच से। जिम्बाब्वे की टीम 2003 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलेगी। चार दिवसीय टेस्ट मैच 22 मई से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। भारत के बाद साउथ अफ्रीका की 2 सितंबर से 14 सितंबर तक इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। सितंबर के महीन में ही तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम आय़रलैंड जाएगी।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
इसके अलावा ईसीबी ने ऐलान किया है कि 2026 में एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड महिला और भारतीय महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच होगा। इस एतेहासिक मैदान पर यह पहला महिला टेस्ट मैच होगा।