ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में कोहली और रूट में से कौन है बेहतर बल्लेबाज, इस पूर्व क्रिकेटर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Updated: Wed, Sep 04 2024 20:43 IST
Image Source: Google

विराट कोहली (Virat Kohli) और जो रूट (Joe Root) की गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है। इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। वनडे और टी20 इंटरनेशनल में विराट का रिकॉर्ड रूट से बेहतर है। वहीं रूट टेस्ट में कोहली से बेहतर है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में टेस्ट मैचों के लिए जो रूट की जगह विराट कोहली को चुना है। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 टेस्ट सीरीज के दौरान पर्थ में कोहली का शानदार शतक उन्हें रूट से आगे ले जाता है।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि, "वे शानदार नंबर्स हैं, खासकर जो रूट के लिए। मैं यहां अपने सामने विराट के नंबर देख रहा हूं जो हमारे पास हैं और वे बेहतरीन हैं। मेरा मतलब है कि आप ऑस्ट्रेलियाई नजरिये से चैपल, पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों के बारे में सोच रहे हैं। 50 नंबर का आंकड़ा हमेशा महानता का पैमाना होता है? मुझे नहीं लगता कि जो ने यहां (ऑस्ट्रेलिया में) शतक बनाया है। विराट ने पर्थ स्टेडियम में अब तक खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेरे द्वारा देखे गए सर्वश्रेष्ठ शतकों में से एक बनाया था। वह अलग तरह के थे। मैं शायद विराट कहूंगा।"

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में छह शतक बनाए हैं। उनका पहला टेस्ट शतक भी 2011-12 की टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया (एडिलेड) में आया था। तब से, ऑस्ट्रेलिया रन बनाने के मामले में उनके पसंदीदा देशों में से एक रहा है। दूसरी ओर, एशेज सीरीज के लिए कई बार देश का दौरा करने के बावजूद इंग्लैंड के महान खिलाड़ी जो रूट अभी तक ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं बना पाए हैं। 

रूट ने अभी तक खेले 145 टेस्ट मैच में 50.93 की औसत से 12377 रन बनाये है। टेस्ट में उन्होंने 34 शतक, 5 दोहरे शतक और 64 अर्धशतक जड़े है। कोहली के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 113 मैच में 49.16 की औसत से 8848 रन अपने नाम किये है। टेस्ट में उन्होंने 29 शतक, 7 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक लगाए है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

विराट इस साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक्शन में होंगे जहां ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा। इस सीरीज में सभी की निगाहें उन पर होंगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में पिछले दो सीरीज में लगातार मात दी है। ऐसे में देखना यह दिलचस्प रहेगा कि क्या भारत सीरीज जीत की हैट्रिक लगा पाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें