ये 5 खिलाड़ी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर हुए हैं आउट 

Updated: Tue, Jun 19 2018 12:52 IST
five batsman who got most ducks in ODI cricket (Google Search)

इंटरनेशनल क्रिकेट में हर खिलाड़ी चाहता है कि उसके नाम के साथ-साथ बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स जुड़ें। ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने करियर के दौरान कई रिकॉर्ड्स बनाए, लेकिन उसमें कुछ अनचाहे रिकॉर्ड्स भी शामिल हो गए है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो (0) यानी बिना रनों का खाता खोले आउट होने का रिकॉर्ड। आइए जानते हैं उन टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में जो वनडे में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट हुए हैं। 

1. सनथ जयसूर्या 

बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज से वर्ल्ड के बेहतरीन गेंदबाज भी खौफ खाते थे। जयसूर्या ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में कुल 445 मैच खेले है और 13000 से भी ज्यादा रन बनाये है। मगर आपको ये जानकार थोड़ी हैरानी होगी की ये अनुभवी बल्लेबाज अपने करियर के दौरान कुल 34 बार जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटा । देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

 

2. शाहिद अफरीदी

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं शाहिद अफरीदी। वर्ल्ड के शानदार ऑलराउंडरों में से एक रहे शाहिद अफरीदी ने अपने पूरे करियर के दौरान कुल 398 मैच खेले और 8000 से ज्यादा रन बनाये है। अफरीदी अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में कुल 30 बार जीरो पर आउट हुए । 

 

3. वसीम अकरम

इस लिस्ट में तीसरा नाम महान गेंदबाज वसीम अकरम का है। लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल करियर में बल्लेबाजी में भी अपना कमाल दिखाया। अकरम ने 356 मैचों की 280 पारियों में 3717 रन बनाए और इस दौरान वो 28 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। 

 

4. महेला जयवर्धने 

श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक जयवर्धने इस मामले में चौथे पायेदान पर हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 448 वनडे मैचों में 12650 रन बनाए। वहीं इस दौरान वह 28 बार जीरो के स्कोर पर भी आउट हुए। 

 

5. मुथैया मुरलीधरन 

क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अपने वनडे करियर के दौरान कुल 350 मैचों में शिरकत की है। जहां वह इस दौरान 119 बार नॉटआउट पवेलियन लौटे, वहीं 25 बार वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। 

WRITER: SHUBHAM SHAH

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें