अफरीदी चाहते हैं कि टेस्ट कप्तानी छोड़े सरफराज

Updated: Fri, Sep 20 2019 22:24 IST

20 सितम्बर (CRICKETNMORE) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि सरफराज अहमद को टेस्ट की कप्तानी छोड़कर वनडे क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए विश्व कप से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद से कई विशेषज्ञों ने सरफराज को कप्तानी से हटाने की मांग की।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हालांकि, सरफराज को वनडे क्रिकेट के कप्तान बनाए रखा और टी-20 की कप्तानी बाबर आजम को सौंपी।

'क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके' ने अफरीदी के हवाले से बताया, "सरफराज को वनडे का कप्तान बनाना सही निर्णय है। लेकिन सरफराज को दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद ही टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा देना चाहिए था क्योंकि तीनों प्रारूप में कप्तानी करना बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है।"

अफरीदी ने कहा, "मैंने सरफराज को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आए नतीजों के बावजूद टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का सुझाव दिया था, लेकिन उन्होंने मेरी सुनी नहीं।"

इससे पहले, पाकिस्तान के महान खिलाड़ी जहीर अब्बास और मोसिन खान ने भी कहा था कि सरफराज को टेस्ट में कप्तानी नहीं करनी चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें