भारत बनाम इंग्लैंड - जानें कैसा हैं इन दोनों देशों के बीच का टेस्ट रिकॉर्ड?
भारत में आखिरकार कोरोना का प्रकोप थोड़ा थमने के बाद लगभग एक साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। फरवरी में इंग्लैंड की टीम भारत आएगी जहां दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।
दौरे की शुरुआत में 4 मैचों की यह टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही अहम होने वाली है। 4 मैचों की यह सीरीज दोनों टीमों के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए एक बड़ी कड़ी होगी और इस लहजे से दोनों टीमें चाहेंगी कि इस सीरीज में वो जीत हासिल करे। एक नज़र डालते हैं भारत इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट के रिकॉर्ड पर और साथ ही कुछ खास मुक़ाबलों पर जो इन दोनों देशों के बीच खेले गए।
भारत का पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच
साल 1932 में भारत को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का सौभाया प्राप्त हुआ। दिलचस्प बात ये है कि तब भारत के सामने इंग्लैंड की ही टीम थी और दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम की कमान सीके नायडू के हाथों में थी। मैच में भारत की सेना ने इंग्लैंड के घातक गेंदबाजों और बेजोड़ बल्लेबाजों से जूझने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में भारतीय टीम को इस मैच में 158 रनों से शिकस्त मिली।
भारत में इंग्लैंड की पहली जीत
साल 1933 में इंग्लैंड की टीम भारत आई और सभी को ये उम्मीद थी कि शायद अपनी सरजमीं पर भारतीय टीम कुछ करिश्मा करे। लेकिन दोनों टीमों के बीच खेली गई तीन मैचों की सीरीज का रिजल्ट मेहमानों के पक्ष में रहा और भारत को इस दौरान 2-0 की हार झेलनी पड़ी। मुंबई के जिमखाना मैदान पर पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट से हराया। ईडन गार्डन्स में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा लेकिन चेन्नई के एमए चिदंबरम में खेले गए सीरीज में आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 202 रनों के बड़े अंतर से पटखनी दी।
इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट जीत
भारत को अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल करने के लिए 20 साल का इंतजार करना पड़ा। साल था 1952 का और तब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज हुई। सीरीज की शुरुआत के तीन मैच ड्रॉ रहें और इस दौरान दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। कानपूर के ग्रीन पार्क में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और अंग्रेजों ने इस मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की।
लेकिन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने पलटवार किया और विजय हजारे की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को धूल चटाते हुए मैच को पारी और 8 रनों से अपने नाम किया। यह जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हुआ। दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ।
इंग्लैंड में भारत की पहली टेस्ट जीत
साल 1971 में भारतीय टीम अजित वाडेकर की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर गई। यह दौरा भारत के लिए सुनहरे अक्षरों में लिखा गया क्योंकि यह पहला मौका था जब भारत ने इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी। तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड मैदान पर खेला गया दूसरा मैच भी ड्रॉ रहा।
लेकिन भारतीय टीम ने ओवल के मैदान पर खेले गए सीरीज के आखिरी और तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से पटखनी दी और अंग्रेजों को उन्हीं के सरजमीं पर हराकर पूरे भारत को गौरांवित महसूस कराया। भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया।
इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत-इंग्लैंड के टेस्ट आंकड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड की सरजमीं पर कुल 18 टेस्ट सीरीज खेली गई है जिसमें भारत को 3 में जीत और 14 में हार मिली है और 1 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 62 मैच हुए जिसमें भारत को महज 7 में जीत तो वहीं 34 में हार का सामना करना पड़ा है। 21 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए है।
कुल मैच- 62
इंग्लैंड - 34
भारत- 7
ड्रॉ - 21
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत
साल 1961 में इंग्लैंड की टीम भारत आई जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। भारत ने इस सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया और नारी कॉन्ट्रैक्टर की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सौभाग्य प्राप्त किया।
सीरीज के शुरुआत के तीन मैच ड्रॉ रहे लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 187 रनों के बड़े अंतर से हराया। उसके बाद चेन्नई में खेले गए सीरीज के पांचवे और आखिरी मुकाबले में भारत ने एक बार फिर बेजोड़ खेल दिखाया और मैच को 128 रनों से अपने नाम करके सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।
भारतीय सरजमीं पर भारत-इंग्लैंड के टेस्ट आंकड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच भारतीय सरजमीं पर कुल 15 टेस्ट सीरीज खेली गई है जिसमें भारत को 7 में जीत और 5 में हार मिली है और 3 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है। इन सीरीज के दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 60 मैच खेले गए है जिसमें भारतीय टीम को 19 में जीत तो वहीं इंग्लैंड को 13 में जीत हासिल हुई है। इसके अलावा 28 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए है।
कुल मैच - 60
भारत - 19
इंग्लैंड- 13
ड्रॉ - 28
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए आजतक के सभी टेस्ट आंकड़ों पर एक नजर
भारत और इंग्लैंड के बीच इतिहास में आजतक कुल 33 सीरीज खेली गई है जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इन सीरीजों में इंग्लैंड को 19 तो वहीं भारत को सिर्फ 10 में जीत हासिल हुई है। 4 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
अगर बात करे इस दौरान हुए कुल मैचों की तो दोनों टीमों के बीच कुल 122 मुकाबले हुए हैं जिसमें इंग्लैंड की टीम को 47 में जीत मिली है और भारत ने 26 मैचों जीतने में सफलता पाई है। इसके अलावा 49 मैच ड्रॉ रहे हैं।
कुल मैच - 122
इंग्लैंड - 47
भारत - 26
ड्रॉ - 49
दोनों टीमों के बीच साल 2018 में आखिरी बार कोई टेस्ट सीरीज खेली गई थी। 5 मैचों की इस सीरीज में मेजबान इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 4-1 से हराया। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड की टीम को 203 रनों के बड़े अंतर से हराकर एकमात्र मैच में जीत हासिल की।
भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 दौरे की शुरुआत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी जिसका पहला मुकाबला 5 फरवरी से शुरू होगा। टेस्ट सीरीज के पहले 2 मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे तो वहीं बचे हुए अन्य दो मैचों का आयोजन अहमदाबाद में होगा। दिलचस्प बात यह है कि सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट मुकाबला होगा।
- पहला टेस्ट (चेन्नई): 5 -9 फरवरी
- दूसरा टेस्ट (चेन्नई): 13-17 फरवरी
- तीसरा टेस्ट (अहमदाबाद): 24-28 फरवरी(डे-नाइट टेस्ट)
- चौथा टेस्ट (अहमदाबाद): 4-8 मार्च
भारत-इंग्लैंड 2021 टेस्ट, टी-20 और वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहा खेले जाएंगे