IND vs SA: विराट कोहली-मयंक अग्रवाल ने रचा इतिहास,पुणे टेस्ट के पहले दिन बने 4 महारिकॉर्ड

Updated: Thu, Oct 10 2019 22:44 IST
Virat Kohli and Mayank Agarwal (Twitter)

पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने कर भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना चुकी है। भारत के लिए मयंक अग्रवाल (108) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। वहीं कप्तान विराट कोहली (नाबाद 53) और चेतेश्वर पुजारा (58) के बल्ले से अर्धशतक निकला। आज के मैच में कुछ रिकॉर्ड्स भी बने, आइये नजर डालते हैं उन पर।

बतौर कप्तान कोहली का 50वां मैच

विराट कोहली 50 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने ही भारत के लिए ये कारनामा किया था। धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारत के लिए कप्तानी की है।

 

मयंक अग्रवाल ने की सहवाग की बराबरी

विशाखापटनम में पहले टेस्ट में शतक जमाने के बाद मयंक अग्रवाल ने पुणे टेस्ट में भी 108 रनों की पारी खेली। ऐसा करते ही वो भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों  शतक जड़ने वाले दूसरें ओपनिंग बल्लेबाज बन गए है। सहवाग ने इससे पहले साल 2009-10 में यह कारनामा किया था। 

मयंक-रोहित इस लिस्ट में हुए शामिल

भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा अब तक इस साउथ अफ्रीका सीरीज में 2-2 शतक जमा चुके है। ऐसा चौथी बार हुआ है कि भारतीय ओपनर ने एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक जमाए है। इससे पहले सुनील गावस्कर ने साल 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 शतक, 1978-79 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 4 शतक, 2009-10 में गौतम गंभीर और सहवाग दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 2-2 शतक जड़े है।

ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और रोहित शर्मा के बाद मयंक अग्रवाल भारतीय सरजमीं पर पहले दो टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए है। अजहरुद्दीन ने 1984 में यह कारनामा इग्लैंड के खिलाफ किया तो वहीं साल 2013 में रोहित शर्मा ने ये कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ किया ।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें