बर्थडे स्पेशल: इस बल्लेबाज ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली है सबसे बड़ी पारी,खुद तोड़ा है अपना रिकॉर्ड

Updated: Sat, Nov 17 2018 16:20 IST
aaron finch (Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरॉन फिंच आज अपना 32वां बर्थडे मना रहे हैं। फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है और उन्होंने टीम के लिए एक से बढ़कर एक मैच जीताऊ पारियां खेली हैं। 17 नवंबर साल 1986 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में जन्में फिंच के बारे में आइये जानते है कुछ दिलचस्प बातें। 

बतौर विकेटकीपर शुरुआत

फिंच ने क्रिकेट में कदम रखने से पहले फुटबॉल में दिलचस्पी दिखाई लेकिन बाद में फुटबॉल छोड़ उन्होंने क्रिकेट में ही अपना करियर बनाने का फैसला किया। दिलचस्प बात यह है की उन्होंने क्रिकेट में सबसे पहले बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शुरुआत की बाद में उन्होंने टॉप आर्डर बल्लेबाज बनें। 


टी20 बल्लेबाजी के सबसे बड़े रिकॉर्ड इनके नाम 

एरॉन फिंच के नाम इंटरनेशनल टी20 में बल्लेबाजी के दोनों बड़े रेकॉर्ड्स शामिल हैं। साल 2013 में फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 63 गेंदों में 156 रन बनाते हुए टी20 का सर्वाधिक स्कोर बनाया। बाद में उन्होंने इस रिकॉर्ड को खुद साल 2018 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की पारी खेलते हुए तोड़ा।  


वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक 

साल 2015 में फिंच ने अपने करियर का पहला वर्ल्ड कप मैच खेला। ग्रुप स्टेज के पहले ही मैच में उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसके लिए उन्हें ''मैन ऑफ़ दी मैच'' के ख़िताब से नवाजा गया था।


टी20  इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज 

एरॉन फिंच टी20  इंटरनेशनल में बल्लेबाजों की रैंकिंग में 900 अंक हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।  

(शुभम शाह)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें