HAPPY BIRTHDAY: इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए जड़ा था पहला शतक, पाकिस्तान के खिलाफ दिलाई थी पहली जीत
भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान लाला अमरनाथ की आज 107वीं जन्म जयंती हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े मुकाम हासिल किए।आइए जानते हैं लाला अमरनाथ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
जन्मस्थल व पूरा नाम- लाला अमरनाथ का जन्म 11 सितंबर साल 1911 को पंजाब के कपूरथला में हुआ हैं। इनका पूरा नाम लाला अमरनाथ भारद्वाज था।
आजाद भारत के पहले कप्तान
साल 1947 में नवंबर के महीने में भारतीय टीम ने लाला अमरनाथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। इसी के साथ वो आजाद भारत के पहले भारतीय क्रिकेट कप्तान बनें। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें
ये अनोखा रिकॉर्ड है इनके नाम
क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन अपनी पूरे करियर में एक बार ही हिट विकेट आउट हुए है। जब ब्रैडमैन हिट विकेट हुए तो बतौर गेंदबाज लाला अमरनाथ ने ही उनकों ये गेंद फेंकी थी।
भारत के लिए पहला शतक
लाला अमरनाथ ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक लगाया था। साल 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के जिमखाना ग्राउंड में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने 118 रनों की पारी खेली थी। यह शतक इसलिए भी खास था क्योंकि यह उनका डेब्यू मैच था।
भारत को जिताई पहली टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट की पहली सीरीज लाला अमरनाथ की कप्तानी में जीता था। साल 1952 में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की थी।
क्रिकेटरों से भरा है पूरा परिवार
लाला अमरनाथ के तीनों बेटे, सुरिंदर,मोहिंदर और राजिंदर अमरनाथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है। यहाँ तक कि सुरिंदर और मोहिंदर अमरनाथ ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला है।