लंका के कुमार,संगाकारा को सलाम
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक कुमार संगाकारा भारत के खिलाफ कोलंबो में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। आइए नजर डालते हैं संगाकारा से जुड़ी कुछ रोचक बातों पर।
कुमार संगाकारा से जुड़ी रोचक बातें
# कुमार संगाकारा ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत 2001 में गॉल में पाकिस्तान के खिलाफ हुए वन डे मैच से की थी।
# 37 वर्षीय कुमार संगाकारा के टेस्ट करियर की शुरूआत 2001 में गॉल में हुई थी। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।
# कुमार संगाकारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक गॉल में भारत के खिलाफ बनाया था।
# कुमार संगाकारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 93 अर्धशतक हैं। टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक के मामले में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर(96) के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
# टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कुमार संगाकारा चौथे नंबर पर हैं। इस मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर(51), जैक कैलिस(45) और ऱिकी पॉन्टिंग (41) ही संगाकार से आगे हैं।
# क्रिकेट की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने की जोड़ी के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है। दोनों की जोड़ी ने साल 2006 में कोलंबो में तीसरे विकेट के लिए 624 रन की विशाल साझेदारी करी थी।
# टेस्ट क्रिकेट में कुमार संगाकारा का सर्वाधिक स्कोर 319 रन है जो उन्होंने साल 2014 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।
# 14 साल के अपने शानदार करियर में कुमार संगाकारा ने टेस्ट क्रिकेट में 11 दोहरे शतक बनाए हैं। इस मामले में वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (12 दोहरे शतक) के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
# टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कुमार संगाकारा 12382 रन से साथ पांचवें नंबर पर है। इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर (15921), रिकी पॉन्टिंग (13378), जैक कैलिस (13289) औऱ राहुल द्रविड़ (13288) से ही पीछे हैं।
# वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कुमार संगाकारा सचिन तेंदुलकर (18426 रन) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। संगाकारा ने 404 वन डे मैचों में 14234 रन बनाए हैं जिसमें 25 शतक शामिल हैं।
# कुमार संगाकारा क्रिकेट के इतिहास के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप में लगातार 4 शतक जमाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड में हुए 2015 वर्ल्ड कप में यह कीर्तिमान बनाया था।