IPL Special: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टॉप-5 टीमें, जानें किसके फैंस का है दबदबा

Updated: Tue, Mar 09 2021 16:07 IST
Image Source: Google

साल 2021 में आईपीएल की शुरूआत 9 अप्रैल से होगी जहां 8 टीमों के बीच एक बार फिर दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग की ट्रॉफी के लिए मुकाबला देखने को मिलेगा। इसका फाइनल मुकाबला 30 मई को होगा और टीमें चाहेंगी की कोरोना के बाद भारत के लोग एक बार फिर आईपीएल का स्वागत जोरशोर से करें। 

क्रिकेट फैंस के बीच जितनी दीवानगी मैदान पर मैचों को लेकर होती है उतनी ही उसके बाहर तरह-तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर। फ़ेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक और फिर ट्विटर। इन सभी जगहों पर फैंस अपनी पसंदीदा टीम से जुड़ी सारी जानकारी, खिलाड़ियों का हालचाल, मैचों की तारीख व अन्य चीजें जान लेते हैं।

आज हम नजर डालेंगे प्रमुख सोशल मीडिया(फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर) पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय टॉप-5 टीमों के बारे में।


5) पंजाब किंग्स

केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया पर कुल 12.7 मिलियन फॉलोवर्स इसमें 8.5 मिलियन फेसबुक पर, 1.9 मिलियन इंस्टाग्राम पर तो वहीं 2.3 मिलियन ट्विटर पर है। पंजाब किंग्स की टीम का प्रसिद्धी का एक मुख्य कारण उनकी मालिकन प्रीति जिंटा है जो की एक सफल बॉलीवुड अदाकारा हैं।।

4) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आरसीबी की टीम के सभी सोशल मीडिया पर कुल मिलाकर 19.1 मिलीयन दर्शकों का बोलबाला है। कप्तान विराट कोहली की वर्ल्ड क्रिकेट में प्रसिद्धी के कारण फेसबुक पर टीम के 9.4 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 5.5 मिलियन और ट्विटर पर 4.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

3) कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स में पिछले कुछ सालों से भारतीय खिलाड़ियों में कोई बड़ा नाम तो नहीं है लेकिन बॉलीवुड के अभीनेता शाहरूख खान की वजह से इस टीम को लोग देश-विदेश में जानते हैं। सोशल मीडिया पर केकेआर के कुल 22.4 मिलियन दर्शक है जिनमें फेसबुक पर 16 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन और ट्वीटर पर 4.2 मिलियन शामिल हैं। इस बार टीम की कमान इयोन मोर्गन संभालेंगे।

 

2) चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल के इतिहास की सबसे कामयाब टीम और भारत के हर कोने में पसंद की जाने वाली टीमों से एक है महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स है। यह कहना गलत नहीं होगा की लोगों के बीच धोनी की दीवानीगी ने इसके फैन पावर में चार चांद लगाए और सभी सोशल मीडिया पर करीब 24.6 मिलियन फॉलोवर्स है। अगर अलग-अलग देखें तो फेसबुक पर सीएसके के 12 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 6.2 मिलियन और ट्विटर पर 6.4 मिलियन दर्श्कों का जमावड़ा है।

1) मुंबई इंडियंस

आईपीएल के इतिहास की सबसे कामयाब टीम रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने कुल 5 बार खिताब उठाया है। टीम में पहले सचिन जैसे दिग्गज और बाद में पांड्या, पोलार्ड और, बुमराह और खुद रोहित जैसे स्टार खिलाड़ियों के होने से इसके फैन फॉलोविंग में लगातार इजाफा आया है। सभी सोशल मीडिया की बात करें तो कुल 25.5 मिलियन दर्शक मुंबई को फॉलो करते है। सिर्फ फेसबुक की बात की जाए तो 13 मिलियन फॉलोवर टीम के स्टारडम में चार चांद लगाते हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर 6.3 और ट्विटर पर टीम के कुल  6.2 मिलियन फॉलोवर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें