लसिथ मलिंगा ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा,जानिए उनके नाम दर्ज 5 अनोखे रिकॉर्ड

Updated: Sat, Jul 27 2019 13:25 IST
Lasith Malinga (Twitter)

बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका को मिली 91 रनों की जीत के साथ ही लसिथ मलिंगा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस मुकाबले में मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए औऱ जीत में अहम किरदान निभाया। 
यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर मलिंगा ने अपने 15 साल लंबे करियर में कई बड़े कीर्तिमान भी बनाए,आइए जानते हैं। 

1.लसिथ मलिंगा श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। मलिंगा के नाम वनडे में 338 विकेट दर्ज हैं। उनसे आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (523) औऱ चमिंडा वास (399) ही हैं। 

2. लसिथ मलिंगा दुनिया के अकेले गेंदबाद हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन हैट्रिक ली है। जिसमें से दो हैट्रिक उन्होंने वर्ल्ड कप में ली हैं,जो की एक रिकॉर्ड। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 4 हैट्रिक ली हैं और वसीम अकरम के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। 

3. इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में मलिंगा ऐसे गेंदबाज हैं,जिन्होंने 4 गेंद पर लगातार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। 

4. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा तीसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 29 मैचों में 56 विकेट दर्ज हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ ग्लैन मैक्ग्राथ (71) और मुथैया मुरलीधरन (68) ही हैं। 

5. मलिंगा के नाम बल्लेबाजी में भी एक रिकॉर्ड दर्ज है। वह श्रीलंका के अकेले खिलाड़ी हैं,जिसने नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है। 

(सौरभ शर्मा)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें