टीम के 2 खिलाड़ियों के प्लेयर नंबर में 100 या उससे ज्यादा के फर्क का रिकॉर्ड शायद फिर कभी नहीं बनेगा
इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट की सीरीज जल्दी ही शुरु हो रही है जिसमें पहला टेस्ट हेडिंग्ले में 20 जून से है। इसी के साथ, भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी:
* विराट कोहली के टेस्ट डेब्यू के बाद ये ऐसी पहली टेस्ट सीरीज होगी, जब विराट कोहली या रोहित शर्मा में से कोई भी प्लेइंग इलेवन के लिए उपलब्ध नहीं होगा। विराट ने जून 2011 में किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि रोहित शर्मा ने नवंबर 2013 में ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के ही विरुद्ध अपना टेस्ट डेब्यू किया।
* जिमी एंडरसन के टेस्ट डेब्यू (मई 2003 में लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के विरुद्ध) ये ऐसा पहला इंग्लिश टेस्ट सीजन है, जब वे खेलने के लिए उपलब्ध नहीं।
तो, जब 20 जून को टेस्ट शुरू होगा, तो भारत की प्लेइंग इलेवन में सबसे सीनियर क्रिकेटर (टेस्ट करियर की शुरुआत के मामले में) कौन होगा? क्या वह करुण नायर, जिनके टेस्ट टीम में वापस लौटने के पूरे आसार हैं? करुण नायर ने 2016/17 में मोहाली में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। बहरहाल उम्मीद ये है कि वे नहीं, सबसे सीनियर रवींद्र जडेजा होंगे, जिन्होंने उनसे भी पहले टेस्ट खेलना शुरू किया था यानि कि 2012/13 में नागपुर में इंग्लैंड के विरुद्ध।
विराट कोहली और रोहित शर्मा में से, विराट ने उनसे पहले टेस्ट खेलना शुरू किया और उनके बाद टेस्ट करियर खत्म किया। विराट का आखिरी टेस्ट जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया में सिडनी में था। पर्थ में इस सीरीज का पहला टेस्ट, अब उस टेस्ट के तौर पर भी याद किया जाएगा जिसमें भारत के लिए प्लेयर नंबर 269 विराट कोहली और प्लेयर नंबर 316 नीतीश कुमार रेड्डी साथ-साथ खेले। हर्षित राणा ने भी उसी टेस्ट में डेब्यू था लेकिन गिनती में उन्हें प्लेयर नंबर 315 गिनते हैं। विराट कोहली और नीतीश कुमार रेड्डी के प्लेयर नंबर के बीच का फर्क नोट कीजिए। ये सिर्फ 47 है और ये भारत के दो खिलाड़ियों के बीच प्लेयर नंबर के फर्क के रिकॉर्ड से भी बहुत कम है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस मामले में, भारतीय रिकॉर्ड में शामिल दो खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा हैं। जब रोहित शर्मा (भारत के प्लेयर नंबर 280) ने नवंबर 2013 में ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपना डेब्यू किया, तो टीम में उनसे बहुत सीनियर सचिन तेंदुलकर भी थे और वे भारत के टेस्ट प्लेयर नंबर 187 हैं। इस तरह दोनों के टेस्ट नंबर में फर्क हुआ 93 और ये आज तक भारत का रिकॉर्ड है। विराट का टेस्ट करियर बहुत लंबा लगता है लेकिन वास्तव में वे 14 साल से भी कम टेस्ट खेले।
दूसरी ओर, जिमी एंडरसन (प्लेयर नंबर 613) ने मई 2003 में लॉर्ड्स में अपना डेब्यू किया और 21 साल से ज्यादा खेलने के बाद जुलाई 2024 में (वेस्टइंडीज के विरुद्ध) लॉर्ड्स में ही अपना टेस्ट करियर खत्म किया। एंडरसन के साथ खेलने वाले आखिरी इंग्लैंड के डेब्यूटेंट जेएल स्मिथ थे, जो उसी (इंग्लैंड-वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स 2024) टेस्ट में खेले जो एंडरसन का आखिरी टेस्ट था। उनकी कैप पर प्लेयर नंबर 715 लिखा है और इस तरह से 102 का फर्क हुआ प्लेयर नंबर में।
टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के साथ जिस तरह से टेस्ट करियर छोटे होते जा रहे हैं, एंडरसन के प्लेयर नंबर में 102 के फर्क के रिकॉर्ड के करीब भी पहुंच पाना बड़ा मुश्किल सा लगता है। गस एटकिंसन ने भी उसी टेस्ट में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के लिए प्लेयर नंबर 714 गिनते हैं। जिमी एंडरसन, इंग्लैंड के ऐसे 8वें खिलाड़ी हैं, जो प्लेयर नंबर में 100 से ज़्यादा फर्क वाले किसी खिलाड़ी के साथ खेले। शायद आखिरी भी वे ही हैं। इस लिस्ट में जिन 8 का नाम है, सभी इंग्लैंड के हैं। बाकी 7:
1. विल्फ्रेड रोड्स (प्लेयर नंबर 121): वे तब भी टीम में थे जब हेरॉल्ड लारवूड (225) ने 1926 में (ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध) ओवल में डेब्यू किया। उन्होंने सबसे बड़े प्लेयर नंबर के फर्क का रिकॉर्ड तब बनाया, जब लेस्ली टाउनसेंड (254) के साथ 1929-30 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले। इनके प्लेयर नंबर का फर्क 131 है। रोड्स ने 52 साल से ज़्यादा की उम्र तक टेस्ट खेले। सच तो ये है कि वे ऐसे 7 खिलाड़ियों के साथ खेले जिनके साथ, उनके प्लेयर नंबर में फर्क 100 या उससे भी ज्यादा है।
2. जॉर्ज गन (प्लेयर नंबर 153): 1907/08 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू पर बाद में इंग्लैंड के लिए भी खेले।
3. फ्रैंक वूली (प्लेयर नंबर 163): 1909 में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू।
4. पैट्सी हेंड्रेन (प्लेयर नंबर 181): 1920/21 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू पर बाद में इंग्लैंड के लिए भी खेले।
5. फ्रेडी ब्राउन (प्लेयर नंबर 261): 1931 में द ओवल में न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू।
6. ब्रायन क्लोज़ (कैप नंबर 344): 1949 में मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू। वे ऐसे 9 खिलाड़ियों के साथ खेले जिनके साथ, उनके प्लेयर नंबर में फर्क 100 या उससे भी ज्यादा है।
7. ग्राहम गूच (कैप नंबर 46): 1975 में बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू और ऐसे 10 खिलाड़ियों के साथ खेले जिनके साथ, उनके प्लेयर नंबर में फर्क 100 या उससे भी ज्यादा है। उन्होंने मार्क इलोट (561), मार्क लैथवेल (562), मार्टिन मैकीग (563), ग्राहम थोर्प (564), मार्टिन बिकनेल (565), स्टीव रोड्स (566), क्रेग व्हाइट (567), डैरेन गॉफ़ (568), जॉन क्रॉली (569) और जॉय बेंजामिन (570) के साथ टेस्ट खेले।
कोई भी और क्रिकेटर, किसी ऐसे खिलाड़ी के साथ नहीं खेला जिसमें प्लेयर नंबर में 100 या उससे ज्यादा का फर्क हो। इस गिनती के सबसे करीब वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल (कैप नंबर 204) पहुंचे और मई 2015 में ब्रिजटाउन में जब इंग्लैंड के विरुद्ध खेले तो टीम में शाई होप (302) भी थे। ये चंद्रपाल का 164 वां और आखिरी टेस्ट था। अन्य दूसरे बड़े टेस्ट देश के लिए रिकॉर्ड :
प्लेयर नंबर का फर्क
93 - भारत: सचिन तेंदुलकर (187) और रोहित शर्मा (280) 2013/14 में
87- ऑस्ट्रेलिया: बॉब सिंपसन (209) और ट्रेवर लॉलिन (296) 1977/78 में
75 - श्रीलंका: अर्जुन रणतुंगा (9) और कुमार संगकारा (84) 2000 में
69 - पाकिस्तान: यूनिस खान (159) और हसन अली (228) 2017 में
66 - बांग्लादेश: मुशफिकुर रहीम (41) और तंजीम हसन साकिब (107) 2025 में
65 - न्यूजीलैंड: बर्ट सटक्लिफ (44) और ग्राहम विवियन (109) 1964/65 में; 2014/15 में डेनियल विटोरी (200) और मार्क क्रेग (265)
62 - दक्षिण अफ्रीका: डेव नोर्स (50) और फ्रेड सुस्किंड (112) 1924 में
56 - जिम्बाब्वे: ब्रेंडन टेलर (64) और डायन मायर्स (120) 2021 में
Also Read: LIVE Cricket Score
चरनपाल सिंह सोबती