किंग कोहली ने विराट शतक जड़कर एक साथ बनाए 7 दिलचस्प रिकॉर्ड

Updated: Tue, Aug 21 2018 19:35 IST
Twitter

कप्तान विराट कोहली (103) के करियर के 23वें शतक के दम पर भारत ने यहा ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत ने मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। कोहली ने इस शानदार शतक के दौरान कई खास रिकॉर्ड बनाए, आइए जानते हैं। 

1. विराट कोहली एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने का कारनामा 9वीx बार किया। इस मामले में उन्होंने सुनील गावस्कर,सचिन तेंदुलकर औऱ वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी की। भारत के लिए सबसे ज्यादा यह कारनामा राहुल द्रविड़ ने 10 बार किया है।

2. बतौर कप्तान दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने का कारनामा कोहली ने पांचवीं बार किया, जो सबसे ज्यादा है। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पूरे टेस्ट करियर में बतौर कप्तान 4 बार ऐसा किया था। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

 

3. कोहली ने अब तक खेले गए 69 मैचों में 12वीं बार एक टेस्ट में 200 रन बनाए हैं। इस मामले में वह पहले ही सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ चुके हैं। 

4. कोहली टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। यह भारत के कप्तान पर उनका 16वां शतक है। उन्होंने एलन बॉर्डर,स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ (15 शतक) को पीछे छोड़ा। उनसे ज्यादा शतक ग्रीम स्मिथ (25 शतक) और रिकी पोटिंग (19 शतक) ही कोहली से आगे हैं। 

5. विराट सबसे तेज 23 शतक पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं, उन्होंने 118 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उनसे आगे डॉन ब्रैडमैन (58 पारियां), सुनील गावस्कर (119 पारियां) और स्टीव स्मिथ (110 पारियां) हैं। 

 

6. बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। अब तक खेली गई 6 पारियों में वह 440 रन बना चुके हैं। उन्होंने मोहम्मद अजहरूद्दीन के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 1990 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 426 रन बनाए थे। 

7. कोहली एशिया के बाहर टेस्ट मैचों में 1426 कन बना चुके हैं। उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा। धोनी ने एशिया के बाहर बतौर कप्तान 1374 रन बनाए हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें