साल 2015: टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज

Updated: Tue, Dec 29 2015 17:07 IST

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाड जो रूट ने दूसरी पारी में 73 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही जो रूट ने साल 2015 में 14 टेस्ट मैच खेलकर 13 हाफ सेंचुरी लगाकर भारत के धमाकेदार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एक कैलेंडर ईयर में सहवाग ने साल 2010 में 14 टेस्ट मैचों में 13 हाफ सेंचुरी जमाए थे जो किसी भी बल्लेबाज के द्वारा एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक हाफ सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड था।

टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक हाफ सेंचुरी बनानें वाले बल्लेबाज

प्लेयर मैच हाफ सेंचुरी साल
जो रूट  14 13 2015
वीरेंद्र सहवाग 14 13 2010
विव रिचर्ड्स 11 12 1976
गवास्कर 17 12 1979
जैक कैलिस 11 12 2004
रिकी पोटिंग 15 12 2005
मोह. यूसुफ 11 12 2006
ग्रीम स्मिथ 15 12 2008
सचिन तेंदुलकर 14 12 2014
कुमार संगाकारा 11 12 2014

इस समय इंग्लैंड के जो रूट ने पूरे साल कमाल की बल्लेबाजी करी है औऱ अब तक 14 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में कुल 1385 रन ठोक दिए जो साल 2015 में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर की सूची में दूसरे नंबर हैं। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ हैं जिन्होंने अबतक 13 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 1474 रन बनाए हैं। तो वहीं इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टियर कुक ने अबतक 14 टेस्ट मैचों में 1363 रन बनाए हैं।


भारत के बल्लेबाज औऱ कप्तान विराट कोहली ने साल 2015 में भारत के तरफ से सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। साल 2015 में कोहली ने 9 टेस्ट मैचों में कुल 640 रन जोड़े हैं। लेकिन टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में जगह बनानें से नाकामयाब रहे हैं।

साल 2015 में सर्वाधिक रन बनानें वाले टॉप 5 बल्लेबाज:

प्लेयर मैच रन
स्टीवन स्मिथ 13 1474
जो रूट 14 1385
एलिस्टियर कुक 14 1364
डेविड वॉर्नर 13 1317
केन विलियम्सन 8 1172

#Cricketnmore

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें