ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Wed, Jun 20 2018 17:35 IST
top 5 batsman with most sixes in test cricket (Google Search)

क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज को धैर्य से बल्लेबाजी करनी होती है औऱ गेंद बहुत कम बार बाउंड्री के पार जाती है। टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम ऐसे मौके आते हैं जब बल्लेबाज छक्के जड़ते हैं। इसके चलते ही 141 साल के इतिहास में अभ तक दो बल्लेबाज ही अपने पूरे करियर में 100 से ज्यादा छक्के लगा पाए हैं। आइये जानते है आज टेस्ट क्रिकेट के अपने करियर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5  बल्लेबाजों के बारे में। 

ब्रैंडन मैकुलम 

टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में पहले पायेदान पर न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मैकुलम हैं। मैकुलम ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2004 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी। उन्होंने कीवी टीम के लिए 101 टेस्ट मैचों की 176 पारी में कुल 107 छक्के लगाए।  ये हैं दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर, देखकर रह जाएंगे दंग

 

एडम गिलक्रिस्ट

इस लिस्ट में दूसरे नंबर दुनिया के सफल विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट है।  गिलक्रिस्ट ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ की और अपने टेस्ट करियर में कुल 96 मैच खेले। इस दौरान 137 पारियों में कुल 100 छक्के लगाए। 

 

क्रिस गेल

इस लिस्ट में तीसरे पायेदान पर वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल है। गेल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2000 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ की और अपने करियर में कुल 103 मैचों की 182 परियों में 98 छक्के लगाए। 

 

जैक्स कैलिस

इस लिस्ट में चौथे पायेदान पर वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास के सर्वोच्च ऑलराउंडर कैलिस विराजमान है। कैलिस ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत साल 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ की और अपने करियर  के 166 मैचों की 280 पारियों में कुल 97 छक्के लगाए हैं। 

 

वीरेंद्र सहवाग 

इस लिस्ट पांचवे पायेदान भारत के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग विराजमान है। सहवाग ने साल 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ  अपने टेस्ट करियर का आगाज किया और अपने टेस्ट  करियर के 104 मैचों की 180 पारियों में कुल 91 छक्के लगाए।   

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें