भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Sat, Oct 13 2018 17:16 IST
Google Search

21 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहे वनडे मुकाबलें में एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही टीम में कई बड़े बड़े नाम रहे है जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी मैच का रुख बदलने में माहिर है। ऐसे में आइये आज जानते है दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम।

1. विराट कोहली

मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच में हुए सभी मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाए है। कोहली ने अभी तक के अपने करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 मैचों में कुल 4 शतक लगाएं है जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 127 रन रहा है।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS  

 

2. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ 37 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 4 शतक लगाएं है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 140 रन रहा है।

 

3.सचिन तेंदुलकर

तीसरे स्थान पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं। तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 मैचों में कुल 4 शतक जड़े है जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 141 रन रहा है। 

 

4.गॉर्डन ग्रीनिज 

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने अपने करियर में भारत के खिलाफ कुल 24 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 3 शतक जमाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 117 रन रहा है।

 

5. विवियन रिचर्ड्स

इस लिस्ट में आखिरी में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों में से एक विवियन रिचर्ड्स का नाम है। रिचर्ड्स ने भारत के खिलाफ अपने करियर में कुल 31 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 3 शतक लगाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 149 रन रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें