ये हैं एक CPL सीजन में सबसे ज्यादा रन मारने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

Updated: Thu, Aug 13 2020 11:46 IST
Top 5 batsmen with Most runs in an CPL season (Twitter)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का आठवां सीजन 18 अगस्त से शुरू होने वाला है और फाइनल 11 सितंबर (भारतीय समयनुसार) को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ समेत कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे। आइए जानते हैं सीपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में। 

कोलिन मुनरो

सीपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज कोलिन मुनरो के नाम है। मुनरो ने सीपीएल 2018 में खेले गए 13 मैचों में 51.54 की शानदार औसत से 567 रन बानए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले और टॉप स्कोर 90 रन रहा। उनके चलते नाइट राइडर्स उस सीजन में चैंपियन बनी थी। 

 

ब्रैंडन किंग

गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने सीपीएल 2019 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 मैचों में 55.11 की औसत से 496 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक औऱ तीन अर्धशतक शामिल थे और बेस्ट स्कोर नाबाद 132 रन था। उनकी इस फॉर्म के चलते ही गुयाना की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। 

 

चैडविक वॉल्टन

बाएं हाथ के बल्लेबाज चैडविक वॉल्टन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। सीपीएल 2017 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए वॉल्टन ने 12 मैचों में 41.63 की औसत से 458 रन बनाए थे। जिसमें तीन अर्धशत शामिल थे और उनका बेस्ट स्कोर 92  था। 

 

ग्लेन फिलिप्स

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने सीपीएल 2018 में जमैका तलावाहस के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 41.54 की औसत से 457 रन बनाए थे। इस दौरान फिलिप्स ने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे,जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 103 रन था।  

 

क्रिस लिन

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन ने सीपीएल 2016 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते हए 12 मैचों मे 45.40 की औसत से 454 रन बनाए थे। इस दौरान लिन ने तीन अर्धशतक जड़े थे और उनका बेस्ट स्कोर 86 रन था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें